![Viral Video: जबरन भेड़ की सवारी करने लगा शख्स, लेकिन अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि… Viral Video: जबरन भेड़ की सवारी करने लगा शख्स, लेकिन अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि…](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/01/Sheep-380x214.jpg)
Viral Video: कहते हैं कि बेवजह किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए, भले ही वो कोई इंसान हो या फिर पशु-पक्षी. नहीं तो इसका बुरा अंजाम भी भुगतना पड़ सकता है, बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और लोगों को परेशान कर देते हैं. कई बार तो लोग बेवजह बेजुबान जानवरों (Animals) को परेशान करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना भारी भी पड़ जाता है. जब जानवर को गुस्सा आ जाता है तो फिर वो सबक सिखाने से पीछे नहीं हटते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स जबरन भेड़ (Sheep) की सवारी करने लगता है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे.
इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बिना वजह किसी को परेशान मत करो, समय बदलते देर नहीं लगती. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 12.2k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Shocking Video: अडॉप्टेड भेड़ ने बच्ची पर किया अटैक, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
🤣 बिना वजह किसी को परेशान मत करो समय बदलते देर नहीं लगती🤣🤣🤣👇👇👇👇 pic.twitter.com/oFdGNt7elh
— Hasna Zaroori Hai (@HasnaZarooriHai) January 12, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भेड़ की सवारी करता है. वो जबरन भीड़ में शामिल एक भेड़ पर सवार हो जाता है और इस तरह से सवारी का लुत्फ उठाने लगता है, जैसे कि वो भेड़ पर नहीं, बल्कि किसी घोड़े पर बैठा हो. पहले तो भेड़ आराम से उसे सवारी कराता है, फिर जैसे ही शख्स उसकी पीठ से उतरता है, वैसे ही भेड़ दौड़कर आता है और उसे पीछे से जोरदार टक्कर मारता है. भेड़ की टक्कर से शख्स धड़ाम से गिर पड़ता है.