Viral Video: ओडिशा में शख्स ने की हाथी के साथ शर्मनाक हरकत, पहले किया परेशान फिर पूंछ खींचकर गजराज को उकसाया

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ओडिशा के अंगुल जिले में एक शख्स जंगली हाथी को न सिर्फ परेशान करता है, बल्कि उसे छेड़ता है और उसकी पूंछ खींचकर उसे जबरन उकसाता है.

शख्स ने हाथी से लिया पंगा (Photo Credits: X)

Viral Video: हाथियों (Elephants) को जंगल के सबसे समझदार जानवरों में से एक माना जाता है. वैसे हाथी अपने परिवार के साथ शांति से रहना पसंद करते हैं, जब तक कोई उन्हें जानबूझकर परेशान नहीं करता है, तब तक वो आक्रामक नहीं होते हैं, लेकिन जब कोई उन्हें परेशान करता है तो फिर वो गुस्से में आकर तांडव भी करने लगते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें ओडिशा (Odisha) के अंगुल जिले में एक शख्स जंगली हाथी (Wild Elephant)  को न सिर्फ परेशान करता है, बल्कि उसे छेड़ता है और उसकी पूंछ खींचकर उसे जबरन उकसाता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने एक्स पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह मामला अंगुल जिले का है. हाथी को छेड़ने वाले व्यक्ति और स्थान के बारे में जानकारी देने वाले को गोपनीय रखते हुए उचित पुरस्कार दिया जाएगा. हम ऐसे बेवकूफों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. या तो हाथी तुम्हें रौंदेगा या हमारा कानून. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथियों को भी है अपनी सेहत का ख्याल, देखिए कैसे खाने से पहले नन्हे हाथी ने भोजन को किया साफ

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहले जंगल में जाता है, फिर वो बेवजह हाथी को परेशान करना शुरु करता है. वो हाथी को परेशान करते हपए उसकी पूंछ पकड़ता है और उसे हमले के लिए उकसाता है. शख्स की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद शख्स के खिलाफ कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि इस मामले में दिलीप साहू नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\