
Viral Video: जानवर (Animal) भले ही बेजुबान होते हैं, लेकिन वो हर किसी की भावनाओं को अच्छी तरह से समझ जाते हैं. कौन उनका दुश्मन है और कौन उनका हितैषी है, ये वो अच्छी तरह से पहचान लेते हैं और कभी किसी को जानबूझकर परेशान नहीं करते हैं. वहीं कई लोग मौज-मस्ती के लिए बेजुबान जानवरों को परेशान करने से बाज नहीं आते हैं. इंसानों द्वारा परेशान किए जाने के बाद भी कई बार जानवर पलटकर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, लेकिन जब लोग ज्यादा परेशान करना शुरु कर देते हैं तो जानवर उन्हें सबक सिखाने पर मजबूर हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स मजे के लिए गधे (Donkey) को बेरहमी से मारता है, जिससे गुस्से में आकर जानवर भी उसे ऐसा सबक सिखाता है कि वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
इस वीडियो को एक्स पर @KnowIedg3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग एक लाख बार देखा जा चुका है. इस पर कमेंट करके लोग मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- गधे ने क्या खूब बदला लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इसी को कहते हैं करमा, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- बंदा इस सजा का हकदार था. यह भी पढ़ें: मालिक से गले मिलने के लिए उसकी दुकान पर जा पहुंचा गधा, फिर जो हुआ... दिल जीत लेगा यह Viral Video
गधे ने परेशान करने वाले शख्स को सिखाया सबक
— People getting kill*d daily🔞 (@KnowIedg3) May 19, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मौज-मस्ती के लिए एक शख्स गधे की बेरहमी से पिटाई करता है. वो कभी जानवर के मुंह पर चाटा मारता है तो कभी उस पर मुक्के बरसाने लगता है. गधा बेचारा चुपचाप शख्स की मार को झेलता रहता है, लेकिन अगले ही पल गधे को गुस्सा आ जाता है और वो बाजी पलट कर रख देता है. गधे को पीटने के बाद जब शख्स उसकी सवारी करने की कोशिश करता है तो गधा उसकी टांग को दांतों से दबोचकर जमीन पर घसीटना शुरु कर देता है, जिसके बाद शख्स मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगता है.