Viral Video: शेरों ने दिखाई गजब की एकजुटता! जंगल छोड़ सड़क के बीचों-बीच आराम फरमाते दिखे कई शेर
इंटरनेट पर शेरों का एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो चक्कर लगा रहा है, जिसमें शेरों की गजब की ताकत और एकजुटता दिखाई दे रही है. वीडियो में एकजुटता दिखाते हुए कई शेरों का एक झुंड जंगल छोड़ सड़क के बीचोंबीच आराम फरमाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वह दंग रह गया. इस मजेदार वीडियो को हाल ही में भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ट्विटर पर शेयर किया था.
Viral Video: जिस तरह से बाहरी दुनिया में इंसानों का कानून चलता है, उसी तरह से जंगल की दुनिया में जंगल का कानून (Law of Forest) चलता है. जंगल में रहने वाले सभी जानवरों (Wild Animals) को जंगल के नियमों का पालन करना पड़ता है और शेरों को जंगल का राजा (King of Forest) कहा जाता है. शेर की ताकत के आगे अन्य जंगली जानवर भी नतमस्तक हो जाते हैं और इंसान तो इन्हें दूर से देखकर ही खौफ खा जाते हैं. इस बीच इंटरनेट पर शेरों का एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो चक्कर लगा रहा है, जिसमें शेरों की गजब की ताकत और एकजुटता दिखाई दे रही है. वीडियो में एकजुटता दिखाते हुए कई शेरों का एक झुंड (Group of Lions) जंगल छोड़ सड़क के बीचोंबीच आराम फरमाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वह दंग रह गया.
जंगल से गुजर रही पक्की सड़क के बीच आराम फरमाते शेरों के इस मजेदार वीडियो को हाल ही में भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- अपने इलाके पर दोबारा से कब्जा… सोर्स- नेचर एंड एनिमल्स. हालांकि इस वीडियो को बीते 7 जनवरी को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 15k से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: आवारा कुत्ते और खूंखार शेरनी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, आखिर क्या हुआ इसका अंजाम? (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे शेर सड़क के बीचों-बीच बैठे हुए हैं, जिसके कारण इस सड़क से गुजर रहे कई वाहन दूर खड़े हो गए हैं. काफी देर तक शेरों को आराम फरमाते देख कई चालकों को लगा कि शेर यहां से हटने वाले नहीं है तो उन्होंने अपनी गाड़ी वापस लेनी शुरु कर दी. इस वीडियो में जहां तक नजर जा रही है बस शेर ही शेर दिखाई दे रहे हैं. शेरों की इस एकजुटता को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है, जैसे उन्होंने सड़क पर अपना कब्जा जमा लिया है और यहां से हटने वाले नहीं हैं.