
Leopard Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों से अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) के रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं. खासकर तेंदुए (Leopard) जैसे खूंखार शिकारी कई बार शिकार की तलाश में आसपास के रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है. इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें नैनीताल (Nainital) की सड़कों पर एक तेंदुए को रात के अंधेरे में आराम से सैर करते देखा जा सकता है. इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. लोग डर के मारे रात के समय घर से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी साकेत बडोला ने शेयर किया है, जिसमें खूंखार तेंदुआ सड़क पर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- रात के खाने के बाद की सैर नैनीताल शहर में. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 59.4k व्यूज मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि तेंदुआ ठाकुर देव सिंह बिष्ट परिसर में टहलता हुआ नजर आया. यह भी पढ़ें: Greater Noida Leopard Video: अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
देखें वीडियो-
Post-dinner walk, in the city of #Nainital. pic.twitter.com/uhuoXwz0UQ
— Saket Badola IFS (@Saket_Badola) February 27, 2023
दरअसल, तेंदुए जैसे जानवर रात के अंधेरे में शिकार करने के लिए जाने जाते हैं. जंगलों की लगातार हो रही कटाई और जंगली जानवरों की घटती जनसंख्या के चलते कई बार तेंदुए इंसानी बस्ती में भोजन की तलाश में दाखिल हो जाते हैं. इंसानी बस्ती में दाखिल होकर तेंदुए सड़क पर घूमने वाले कुत्तों और अन्य पालतू जानवरों का शिकार करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में नैनीताल की सड़कों पर टहलते तेंदुए को देख लोगों में दहशत घर कर गई है.