Viral Video: इंसानी बस्ती में घुसकर तेंदुए ने किया कुत्ते का शिकार, हमले में बाल-बाल बची शख्स की जान
तेंदुए मे किया कुत्ते का शिकार (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: खूंखार जंगली जानवरों (Wild Animals) में शुमार तेंदुए (Leopard) सिर्फ जंगल ही नहीं, बल्कि इंसानी बस्तियों में दाखिल होकर भी शिकार करने के लिए जाने जाते हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से रिहायशी इलाके में घुसकर तेंदुए द्वारा पालतू जानवरों (Pet Animals) का शिकार करने और इंसानों पर हमले जैसी खबरें सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में इंसानी बस्ती में घुसकर कुत्ते (Dog) का शिकार करते तेंदुए का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, लेकिन गनीमत तो यह रही कि तेंदुए के इस हमले में वहां सो रहे एक शख्स की जान बाल-बाल बच गई, नहीं तो वह भी तेंदुए का शिकार बन सकता था. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlife011 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कोई कह रहा है कि अगर मैं उस स्थिति में वहां होता तो अपने कुत्ते को बचाने के लिए तेंदुए को गोली मार देता, जबकि किसी का कहना है कि ऐसी खतरनाक जगह पर कभी नहीं सोना चाहिए, जहां जंगली जानवर आते-जाते रहते हैं. यह भी पढ़ें: Pune Leopard Attack Video: पुणे में घर के बाहर सो रहा था पालतू कुत्ता, तेंदुए ने शिकार करने के बाद साथ लेकर गया, वारदात CCTV में कैद

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Animal World (@wildlife011)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ गाड़ियां खड़ी हैं और वहीं पर सामने एक शख्स फोल्डिंग लगाकर सो रहा है, जबकि उससे महज कुछ दूरी पर एक कुत्ता भी सो रहा है. अचानक गाड़ियों के पीछे से एक तेंदुआ उस बस्ती में दाखिल होता है और दबे पांव कुत्ते के पास जाकर खड़ा हो जाता है, फिर पलक झपकते ही कुत्ते के सिर को दबोचकर तेंदुआ वहां से भाग निकलता है. यहां गनीमत तो यह रही कि कुत्ते के हाथ लगने के चलते वो इंसान पर हमला नहीं करता है, जिससे उसकी जान बच जाती है.