King Cobra Viral Video: मछुआरे (Fishermen) अक्सर मछलियों (Fish) को जाल में फंसाने के लिए जाल का उपयोग करते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मछली के जाल में नागराज फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. मछली के जाल में फंसे नागराज कोई आम सांप नहीं, बल्कि किंग कोबरा (King Cobra) हैं. जी हां, किंग कोबरा जिसके जहर की एक बंदू किसी की जान लेने के लिए काफी है. हालांकि राहत की बात तो यह है कि जाल में फंसे किंग कोबरा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि जाल से निकलने के बाद किंग कोबरा बोतल से पानी पीते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
मछली के जाल में फंसे किंग कोबरा को जिसने भी देखा, उसकी आंखे फटी की फटी रह गई. इस वीडियो को The Dodo नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 1,943,565 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सांप को रेस्क्यू करने वाले शख्स की सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब दो किंग कोबरा ने किया रोमांटिक डांस, सांपों का यह रोमांस देख आप भी कहेंगे ‘वाह’ (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किंग कोबरा सांप मछली के जाल में फंसा हुआ है. सांप के जाल में फंसे होने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू करने के लिए टीम मौके पर पहुंची. एक शख्स को पहले किंग कोबरा को पकड़कर खुली जगह पर लाते देखा जा रहा है, फिर उसे जाल से छुड़ाने के बाद बोतल से पानी पिलाया जाता है. पानी पीते ही किंग कोबरा शांत भाव में आ जाता है. शख्स बड़ी ही सावधानी से कैंची की मदद से जाल को काटता है और सांप को बचाता है.