Viral Video: अचानक अंडों की उल्टी करने लगा किंग कोबरा सांप, नागराज की हालत देख उड़े लोगों के होश

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप निगलने के बाद एक-एक कर अंडों की उल्टी करने लगता है. सांप जिस तरह से उल्टी कर रहा है, उसकी हालत देखकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

अंडे की उल्टी करता सांप (Photo Credits: X)

Snake Viral Video: सांप (Snake) का नाम सुनकर ही कई लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है, ऐसे में अगर सांप साक्षात उनके सामने आ जाए तो फिर क्या होगा, जाहिर सी बात है अपनी जान बचाने के लिए वो दौड़ लगा लेंगे. आपने सांप से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तो देखे ही होंगे, जिनमें कभी उन्हें लड़ते हुए तो कभी पक्षियों के अंडे चुराते हुए देखा होगा. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) निगलने के बाद एक-एक कर अंडों की उल्टी करने लगता है. सांप (Snake) जिस तरह से उल्टी कर रहा है, उसकी हालत देखकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

इस वीडियो को @Vakil_sahab029 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मैं तो पहली बार देखी हूं सांप को अंडे देते हुए. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 576.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह तो बहुत डरावना नजर आ रहा है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- निगले हुए अंडे बाहर निकाले हैं. यह भी पढ़ें: जहरीले किंग कोबरा को हाथ में लेकर वीडियो बना रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने कर दिया माथे पर अटैक (Watch Viral Video)

अंडों की उल्टी करने लगा किंग कोबरा सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किंग कोबरा सांप किसी पक्षी या मुर्गी के अंडे निगलने के बाद असहज महसूस करने लगता है. अंडे निगलने के बाद जब उसे असहज महसूस होने लगता है तो वो अंडों की उल्टी करना शुरु कर देता है. सांप एक-एक कर कई अंडे उगलता है और अंडे उगलने के बाद वो वहां से चला जाता है. बताया जा रहा है कि एक साथ कई अंडों को निगलने के बाद कोबरा सांप की सांसें अटकने लगी होंगी और वो अंडों को पचा नहीं पाया होगा, इसलिए उसने एक-एक करके सारे अंडे उगल दिए.

Share Now

\