Viral Video: भूखे शेर ने बेरहमी से उतारा भैंस को मौत के घाट, शिकार का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

शिकारी शेर का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक भैंस का बेरहमी से शिकार करता नजर आ रहा है. भैंस को सामने देखते ही भूखा शेर उस पर टूट पड़ता है और देखते ही देखते उसे तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार देता है.

शेर ने किया भैंस का शिकार (Photo Credits: YouTube)

Lion vs Buffalo Viral Video: जंगल का जीवन इंसानी दुनिया से बेहद अलग होता है, जंगल बाहर से भले ही खूबसूरत दिखाई देता है, लेकिन वास्तव में यहां का जीवन बहुत खौफनाक होता है. जंगल (Forest) के कई शिकारी जानवर (Hunter Animal) जहां दूसरे जानवरों के शिकार में लगे रहते हैं तो कई जानवर अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में शिकारी शेर (Lion) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो एक भैंस (Buffalo) का बेरहमी से शिकार करता नजर आ रहा है. भैंस को सामने देखते ही भूखा शेर उस पर टूट पड़ता है और देखते ही देखते उसे तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार देता है.

इस वीडियो को वर्ल्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ एंड विलेज नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं कि आखिर शैर कैसे भैंस का पल भर में काम तमाम कर देता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाघ के तीन शावकों को दूध पिलाते हुए ओरंगुटान का क्लिप वायरल, वीडियो देख बन जाएगा दिन

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक शेर की नजर भैंस पर पड़ती है. वो भैंस को जमीन पर गिरा लेता है और भैंस की पीठ को अपने दांतों से नोंचने लगता है. शेर के हमले से बचने के लिए भैंस वहां से उठकर भागने की कोशिश करती है, लेकिन शेर की ताकत के आगे वो बेबस नजर आती है. भैंस खुद को बचाने में नाकाम रहती है और शेर नोंच-नोंच कर उसे मौत के घाट उतार लेता है.

Share Now

\