Viral Video: दुनिया में इंसानियत (Humanity) का उदाहरण पेश करने वाले लोगों की कमी नहीं है, क्योंकि कई लोग खुद को जोखिम में डालकर दूसरो की मदद करते हैं. हालांकि इंसानियत की परिभाषा सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि बेजुबान जानवर (Animal) भी समझते हैं. इसी का उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक घोड़ा (Horse) अपना खाना कबूतरों (Pigeons) के साथ शेयर करके खाता है, जिससे लोगों को शेयरिंग इज केयरिंग (Sharing is Caring) का संदेश लोगों को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़ा अपने पास आए कई कबूतरों के साथ अपना खाना शेयर करता है, जो लोगों को दिल जीत रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. घोड़े की इस दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया है और इसे बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: खुद को शीशे में देखकर गधे को आया गुस्सा, जानवर ने दिया ऐसा रिएक्शन कि छूट जाएगी आपकी हंसी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Awwww I want to cry! How beautiful moment! 💞💞pic.twitter.com/iiuRc2AhtO
— The Figen (@TheFigen_) March 19, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोड़ागाड़ी से बंधा घोड़ा खाना खा रहा है, लेकिन तभी उसके सामने कई परिंदे पहुंच जाते हैं, जो घोड़े के आसपास मंडराने लगते हैं. कबूतरों को देखकर घोड़ा समझ जाता है कि उन्हें भूख लगी है, लिहाजा वो अपना खाना उनके साथ शेयर करता है, जिसके बाद कबूतर भी घोड़े के साथ मिलकर खाना खाने लगते हैं.