Horse Viral Video: घोड़े (Horse) अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं, जिनका इस्तेमाल रेस लगाने में किया जाता है. ये घोड़े सड़क पर भी तूफानी रफ्तार में दौड़ते हैं, लेकिन क्या पानी में गिरने के बाद घोड़े खुद को संभाल पाते हैं. दरअसल, आपने कुछ ऐसे वीडियो भी देखे होंगे, जिनमें घोड़ा पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया होगा, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पुल से गुजरते समय एक घोड़ा पानी की नहर में गिर जाता है. पानी में गिरने के बाद घोड़ा छटपटाने लगता है, जिसके बाद एक शख्स उसे बचाने के लिए आगे आता है और वो एक रस्सी की मदद से किसी तरह से घोड़े को बचाने में कामयाब हो जाता है.
इस वीडियो को @1hakankapucu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पुल से गुजरते वक्त ये घोड़ा पानी की नहर में गिर जाता है. एक आदमी आगे की स्थिति लेता है और घोड़े को पकड़ता है और अंतत: अपने दूसरे प्रयास में उसे खींच सकता है. अच्छा करना एक सरल इच्छा है. यह भी पढ़ें: घोड़े के माथे को चाटकर उससे प्यार जताता दिखा कुत्ता, दोनों की दोस्ती ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
शख्स ने घोड़े की बचाई जान
While passing the bridge, this horse falls into a water canal. A man takes position further & lassos the horse & can finally pull it on his second try. Doing good is a simple will. pic.twitter.com/4xVnYLfLYa
— Hakan Kapucu (@1hakankapucu) July 17, 2024
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 63k व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोड़ा चलते-चलते न जाने कैसे पानी की नहर में गिर जाता है. पानी में गिरने के बाद घोड़ा छटपटाने लगता है, तभी एक शख्स घोड़े के गले पर रस्सी फेंकता है और उसके सहारे उसे खींचने लगता है. शख्स की मदद के चलते घोड़ा किसी तरह से पानी से बाहर आ जाता है और उसकी जान बच जाती है.