Groom Funny Video: शादी के एक ऐसा लड्डू है, जो खाता है वो पछताता है और जो नहीं खाता है वो भी पछताता है, इसलिए ज्यादातर लोग इस लड्डू को खाकर पछताने में अपनी भलाई समझते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी (Wedding) से जुड़े कई वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. शादी में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं और हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश करता है. हालांकि अगर किसी लड़के को उसकी मनपसंद दुल्हनियां मिल जाए तो उसका खुशी से झूमना लाजमी है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हे को अपनी मनपसंद लड़की मिल जाती है तो वो खुशी-खुशी मंडप में ऐसी हरकत करने लगता है, जिसे देख बाराती भी हक्के-बक्के रह जाते हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mnraj_bai के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 18 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई शांत हो जाओ, पूरी जिंदगी अब नाचना ही है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसा लग रहा है जैसे इसकी शादी नहीं हो रही थी. यह भी पढ़ें: Father Daughter Dance: शादी में पिता और बेटी ने 'बन- ठन चली देखो' गाने पर किया जबरदस्त डांस, लोग हुए इम्प्रेस
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इसमें देखा जा सकता है कि शादी के दौरान मंडप में रस्मों के बीच उठकर दूल्हा खुशी-खुशी डांस करने लगता है. अपनी पसंद की दुल्हन पाकर दूल्हा खुशी से इस कदर पागल हो गया है कि वो नाच कर इसे जाहिर कर रहा है. दूल्हे को अचानक रस्मों के बीच उठकर झूमते देख बाराती भी हक्के-बक्के रह जाते हैं. हालांकि झूमने के बाद दूल्हा किसी तरह अपनी खुशी को कंट्रोल करता है और फिर आगे की रस्मों को निभाने के लिए दुल्हन के बगल में बैठ जाता है.