Georgia's Miko Viral Video: वाराणसी की दिव्य नगरी में देव दीपावली के मनमोहक दृश्य ने जॉर्जिया की एक युवती, मिको के जीवन को एक अनोखे मोड़ पर ला खड़ा किया है. काशी के आध्यात्मिक अनुभव ने उसे न केवल सनातन धर्म की ओर आकर्षित किया, बल्कि वाराणसी के प्रति उसके मन में प्रेम जगा दिया है. मिको को ऐसा महसूस होता है कि शायद वह अपने पिछले जन्म में वाराणसी से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई थी.
मिको पहली बार पिछले साल देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी आई थी. गंगा के घाटों पर हजारों दीपों की जगमगाती लहरों ने उसे मंत्रमुग्ध कर दिया. मंदिरों की घंटियों की आवाज, भजन-कीर्तन का स्वर और त्योहार का हर्षोल्लास उसके मन को छू गया. उसने गंगा आरती में भाग लिया, पवित्र नदी में स्नान किया और स्थानीय लोगों की परंपराओं को देखा. यह अनुभव उसके लिए किसी जादू से कम नहीं था.
View this post on Instagram
वाराणसी में बिताए कुछ ही दिनों में मिको ने महसूस किया कि वह इस शहर से, इसकी संस्कृति से और यहां के लोगों से जुड़ रही है. उसने मंदिरों और आश्रमों का दौरा किया, गुरुओं से मिले और योगा अभ्यास किया. सनातन धर्म के दर्शन और सिद्धांतों ने उसे गहराई से प्रभावित किया. वह पुनर्जन्म, कर्म और मोक्ष के विचारों से खास तौर पर प्रभावित हुई.
Georgia की MIKO को VARANSI का देव दीपावली देखने के बाद सनातन धर्म से ऐसा लगाव हुआ कि अब उसे लगता है कि पूर्व जन्म में वो वाराणसी से जरूर जुड़ी होगी
Sanatan https://t.co/F4xwWKnHOP pic.twitter.com/98wkSX20iX
— ✿ ⓅⓇⒾⓎⒶ✿𝐏𝐚𝐧𝐝𝐞𝐲✿ 1️⃣0️⃣ K (@PANDEY_JI_H) January 8, 2024
मिको कहती हैं, "वाराणसी में बिताए हर पल ने मुझे आध्यात्मिक रूप से परिवर्तित किया है. देव दीपावली के प्रकाश ने मेरे भीतर एक ज्योति जगाई है, जो मुझे सनातन धर्म की ओर आकर्षित करती है. मुझे ऐसा लगता है कि शायद मेरी आत्मा किसी न किसी तरह से इस पवित्र भूमि से जुड़ी हुई है."
मिको अब जॉर्जिया लौट चुकी है, लेकिन वाराणसी की यादें और अनुभव उसके साथ हमेशा रहेंगे. वह सनातन धर्म का अध्ययन जारी रखने और भविष्य में फिर से वाराणसी आने की उम्मीद रखती है.
मिको की कहानी यह दर्शाती है कि कैसे वाराणसी का जादू दुनिया भर के लोगों को छूता है और उन्हें सनातन धर्म की ओर आकर्षित करता है. यह इस पवित्र शहर की आध्यात्मिक शक्ति का प्रमाण है, जो सदियों से लोगों के जीवन को अर्थ और उद्देश्य प्रदान करता रहा है.