नई दिल्ली: फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि, सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है. इस वायरल वीडियो को शेयर कर फेसबुक और ट्वीटर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सरकार ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) अडानी ग्रुप (Adani Group) को बेच दिया है. इस वीडियो में ट्रेन में 'अडानी विलमार' (Adani Wilmar) का विज्ञापन लगा दिख रहा है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है. PIB फैक्ट चेक ने बताया, यह दावा भ्रामक है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है.
PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट से स्पष्ट किया कि ट्रेन पर सिर्फ 'अडानी विलमार' का विज्ञापन है. सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा नहीं लगवाया है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है. Fact Check: मोदी सरकार देश के सभी छात्रों को फ्री में दे रही लैपटॉप? PIB से जानें वायरल मैसेज की सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट:
दावा: #फेसबुक पर एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है। #PIBFactCheck: यह दावा भ्रामक है। यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है। pic.twitter.com/vSmK8Xgdis
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 16, 2020
इस वीडियो को फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स सरकार को निशाने पर ले रहे हैं, लेकिन यह दावा झूठा है. फेक वीडियो को शेयर न करें.
Fact check
सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है.
PIB ने बताया, यह दावा भ्रामक है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है.