Fact Check: क्या सरकार ने भारतीय रेल पर लगवा दिया है निजी कंपनी का ठप्पा? PIB फैक्ट चेक से जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
PIB फैक्ट चेक (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि, सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है. इस वायरल वीडियो को शेयर कर फेसबुक और ट्वीटर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सरकार ने भारतीय रेलवे (Indian Railways) अडानी ग्रुप (Adani Group) को बेच दिया है. इस वीडियो में ट्रेन में 'अडानी विलमार' (Adani Wilmar) का विज्ञापन लगा दिख रहा है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है. PIB फैक्ट चेक ने बताया, यह दावा भ्रामक है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है.

PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट से स्पष्ट किया कि ट्रेन पर सिर्फ 'अडानी विलमार' का विज्ञापन है. सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा नहीं लगवाया है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है. Fact Check: मोदी सरकार देश के सभी छात्रों को फ्री में दे रही लैपटॉप? PIB से जानें वायरल मैसेज की सच्चाई. 

PIB फैक्ट चेक का ट्वीट:

इस वीडियो को फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स सरकार को निशाने पर ले रहे हैं, लेकिन यह दावा झूठा है. फेक वीडियो को शेयर न करें.

Fact check

Fact Check: क्या सरकार ने भारतीय रेल पर लगवा दिया है निजी कंपनी का ठप्पा? PIB फैक्ट चेक से जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
Claim :

सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है.

Conclusion :

PIB ने बताया, यह दावा भ्रामक है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है.

Full of Trash
Clean