Viral Video: घर के बैकयार्ड में बने तालाब के भीतर मजे से नहाने लगा भालू, सिक्योरिटी फुटेज में दिखा हैरान करने वाला नजारा
पूल में मजे से स्नान करता भालू (Photo Credits: X)

Bear Viral Video: जंगल के आसपास के रिहायशी इलाकों में अक्सर जंगली जानवर दाखिल होकर अपना आतंक मचाते हैं. ऐसी कई खबरें देश के कोने-कोने से सामने आती रहती हैं, जब भोजन की तलाश में कोई जंगली जानवर रिहायशी इलाके में पहुंचकर किसी पालतू जानवर को अपना निशाना बना लेता है तो कभी लोगों पर हमलावर हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भालू (Bear) जंगल से निकलकर एक शख्स के घर के बैकयार्ड में बने तालाब में मजे से स्नान करता हुआ दिखाई दे रहा है. जब शख्स ने अपने सिक्योरिटी फुटेज को देखा तो नजारा देखकर वो दंग रह गया.

इस वीडियो को @ShouldHaveAnima नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मैंने अपने बैकयार्ड में एक तालाब बनवाने का फैसला किया. जब तक मैंने अपनी सुरक्षा फुटेज नहीं देखी, मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि कोई भालू उसमें कूद जाएगा… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 781k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सील को अचानक से सामने देखकर बुरी तरह से डर गया नन्हा पोलर बियर, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

घर के बैकयार्ड में बने तालाब में नहाता भालू

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बैकयार्ड में बने छोटे से तालाब में एक भालू मजे से लेटा हुआ है. पानी में लेटकर भालू आराम से अटखेलियां कर रहा है, अकेले ही वो इस लम्हे को एन्जॉय करता दिख रहा है, लेकिन जब शख्स ने अपने घर के बाहर लगे सिक्योरिटी कैमरा के फुटेज को चेक किया तो उसके होश ही उड़ गए और अब यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.