Baby Rhinoceros Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें वन्यजीव प्रेमी (Wildlife Lovers) देखना काफी पसंद करते हैं. खासकर नन्हे जानवरों से जुड़े वीडियो लोग देखना काफी पसंद करते हैं और इसी कड़ी में नन्हे गैंडे (Baby Rhinoceros) का एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये नन्हा जानवर मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में नन्हा गैंडा अपने केयरटेकर के पीछे दौड़ता है और जब उसके करीब पहुंचता है तो केयरटेकर उसे छूकर अपना प्यार जताता है. इस वीडियो को @SheldrickTrust नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 33.5k व्यूज मिल चुके हैं.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हम चंबोई में उसके शाम की सैर के लिए घर पहुंचे. पॉकेट रॉकेट होने के नाते वह तेजी से पीछे की ओर दौड़ना पसंद करता है, बीच-बीच में आलिंगन के लिए बहुत सारे ब्रेक भी लेता है. पता लगाएं कि आप इस साधारण छोटे अनाथ को असाधारण जीवन जीने में कैसे मदद कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर तूफानी रफ्तार में दौड़ता दिखा गैंडा, जानवर से बचने के लिए भागते दिखे लोग
देखें वीडियो-
We ran into Chamboi on his evening jaunt home. Being the pocket rocket that he is, he likes to sprint back, with plenty of breaks for cuddles in between! Find out how you can help this extraordinary little orphan lead an extraordinary (& wild) life: https://t.co/09Ij6TVAS7 pic.twitter.com/TAD5lU2vXN
— Sheldrick Wildlife Trust (@SheldrickTrust) February 26, 2024
बताया जा रहा है कि नन्हे गैंडे चंबोई की कहानी 6 सितंबर 2023 को एक धूप भरी दोपहर में शुरु हुई, जब केन्या वन्यजीव सेवा और त्सावो ट्रस्ट के रेंजरों ने उसे त्सावो वेस्ट नेशनल पार्क की फ्री रिलीज राइनो रेंज में अकेले देखा. इसके बाद शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने चंबोई को जीवन का दूसरा मौका देने के लिए कदम बढ़ाया, जिसके बाद यह ट्रस्ट अब चंबोई का नया परिवार बन गया. यह नन्हा गैंडा अपने नए परिवार के साथ घुलमिल गया है और काफी खुश है.