![Viral Video: केयरटेकर के हाथ को सूंड से पकड़कर नन्हे हाथी ने जताया प्यार, गजराज ने अपनी अटखेलियों से जीता दिल Viral Video: केयरटेकर के हाथ को सूंड से पकड़कर नन्हे हाथी ने जताया प्यार, गजराज ने अपनी अटखेलियों से जीता दिल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/Elephant-1-380x214.jpg)
Baby Elephant Viral Video: जंगल की दुनिया हम इंसानों की दुनिया से काफी अलग होती है, क्योंकि जंगल में ताकतवर जानवरों का राज चलता है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन जंगली जानवरों से जुड़े रोमांचक और हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जबकि कई बार ऐसे वीडियोज पर भी हमारी नजर पड़ जाती है, जो दिल जीत लेते हैं. जी हां, खासकर जानवरों की अटखेलियों से जुड़े वीडियो दिल को सुकून पहुंचाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) अपनी सूंड से केयरटेकर (Caretaker) का हाथ पकड़कर प्यार जताता है और अपनी क्यूट हरकतों से सबका दिल जीत रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @_B____S नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- देखभाल करने वाले का हाथ पकड़े हाथी का बच्चा... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 895k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Funny Viral Video: हाथियों के बीच रिपोर्टिंग कर रहा था टीवी रिपोर्टर, तभी नन्हे गजराज ने कर दी ऐसी हरकत
नन्हे हाथी ने सूंड से पकड़ा केयरटेकर का हाथ
Baby elephant holding caretaker's hand pic.twitter.com/zJb7gOJyrF
— B&S (@_B___S) October 16, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा अपनी सूंड से केयरटेकर का हाथ पकड़ लेता है. नन्हा हाथी अपने केयरटेकर के हाथों के चारों ओर अपनी सूंड को लपेट लेता है और उसे खुद से दूर नहीं जाने देता है. इस तरह से हाथी केयरटेकर के लिए अपना प्यार जाहिर करता है, जबकि केयरेटकर भी हाथी के बच्चे के गाल को प्यार से सहलाता है. इस दौरान नन्हे गजराज की क्यूटनेस देखते ही बनती है.