Viral Video: गैंड के हमले से बचने के लिए पर्यटकों से भरे वाहन ने लगाई दौड़, अगले ही पल हो गया ऐसा हादसा
पर्यटकों पर गैंडे का हमला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: चिड़ियाघर (Zoo) में जंगल (Forest) के विभिन्न जानवरों (Animals) को करीब से देखने का मौका मिलता है, लेकिन कई लोग जंगलों में जाकर उन जानवरों का दीदार करना पसंद करते हैं. जंगल सफारी के जरिए पर्यटक (Tourists) जंगली जानवरों (Wild Animals) को बेहद करीब से देखते हैं, लेकिन कई बार जानवर अटैकिंग मोड़ में आकर उन पर हमला भी कर देते हैं. ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए पर्यटकों को वहां से दौड़ लगानी पड़ती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर गैंडे (Rhino) के हमले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान गैंडे को गुस्सा आ जाता है और वो पर्यटकों के पीछे दौड़ लगा देता है. गैंडे (Rhinoceros) से बचने के लिए पर्यटकों से भरे वाहन को वहां से भगाना पड़ता है, लेकिन अगले ही पल उनके साथ हादसा हो जाता है.

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह दिखाता है कि हमारी वाइल्ड लाइफ सफारी में क्या गलत है. जंगली जानवरों की निजता का सम्मान करें. खुद की सुरक्षा सबसे पहले आती है. मुझे सूचित किया गया है कि गैंडा और पर्यटक दोनों सुरक्षित हैं, लेकिन हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कमरे के बाहर टहलता नजर आया विशालकाय गेंडा, चितवन नेशनल पार्क से हैरान करने वाला वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 106.6k व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये खतरनाक है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- यह देखकर खुशी हो रही है कि वन्य जीवों ने अपने साथ हो रहे अन्याय का प्रतिकार करना शुरु कर दिया है. उनकी प्राइवेसी में दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गैंडा पर्यटकों से भरे वाहन के पीछे पड़ जाता है, जिसके बाद उनके पास वहां से उल्टे पांव भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है. हालांकि गैंडे से बचने के लिए भागते समय उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो जाता है. भागते समय पर्यटकों से भरी गाड़ी पलट जाती है, लेकिन राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आती है.