Viral Video: खरगोश वाला हेलमेट लगाकर शख्स ने की भैंस की सवारी, दिल्ली की सड़कों पर दिखा हैरान करने वाला नजारा
भैंस की सवारी करता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते आम लोग बेहद परेशान हैं. तेल के बढ़ते दामों के चलते अधिकांश लोग अपने कारों और वाहनों के इस्तेमाल  को कम करते हुए सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनते हैं. कई लोग तो इससे भी दो कदम आगे निकलते हुए कुछ ऐसा करने पर मजबूर हो जाते हैं कि देखते ही देखते वो सुर्खियों में आ जाते हैं. जी हां, क्या आपने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए वाहन की जगह किसी को भैंस (Buffalo) की सवारी करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खरगोश वाला हेलमेट (Rabbit Helmet) पहनकर शख्स राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भैंस की सवारी करता नजर आ रहा है.

दिल्ली के इस शख्स ने भैंस की सवारी करके हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस वीडियो को bull_rider_077 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें शख्स खरगोश थीम वाला हेलमेट पहनकर भैंस पर सवार होकर व्यस्त सड़क पर चल रहा है. यह भी पढ़ें: बाहुबली की तरह खतरनाक सांड पर चढ़कर बैठा बच्चा, Viral Video देख चकराया लोगा का दिमाग

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bull Rider (@bull_rider_077)

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग बेहद नाराज हो गए हैं. दरअसल, शख्स के इंस्टाग्राम पेज पर देखने से पता चलता है कि वह अक्सर ट्रैफिक वाले व्यस्त सड़क पर सांड को बाहर निकालता है और रास्ते में आने जाने वाले लोगों को हैरान करता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसे पशु क्रूरता बताया है, जबकि कई इस बात से हैरान नजर आए कि उसे कैसे किसी पुलिस वाले ने नहीं रोका.