Viral Video: कई लोग जहां भूतों के अस्तित्व पर विश्वास करते हैं तो कई लोगों का मानना है कि भूत (Ghost) जैसी कोई चीज नहीं होती है. भले ही लोग भूतों के होने पर विश्वास करें या नहीं करें, लेकिन भूतों को देखे जाने के दावे के साथ कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं. ऐसे डरावने वीडियो को लोग मजे से देखना भी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर भूत को देखे जाने से जुड़ा एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें बताया गया है कि रात के समय बालकनी में भूतिया साया (Ghostly Shadow) देखकर महिला घबरा जाती है और डर के मारे हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने लगती है, लेकिन अगली सुबह जब वो उठती है तो कुछ ऐसा होता है कि उसके होश ही उड़ जाते हैं.
एक महिला ने वीडियो शेयर करके बताया है कि रात के समय जब वो अपनी बालकनी में आई तो उसे एक महिला हवा में उड़ती हुई नजर आई, जिसे देखकर वो बुरी तरह से डर गई. इसके बाद महिला हनुमान चालीसा पढ़ने लगी और रात में बड़ी मुश्किल से उसे नींद आई. खौफ के साए में पूरी रात बिताने के बाद अगली सुबह जब वो बालकनी में आई तो उसके होश उड़ गए. यह भी पढ़ें: Ghost Video? क्या भूत की वजह से हुआ इस कार का एक्सीडेंट, रहस्यमय वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
ऐसे कपड़े कौन सुखाता है यार 😂 pic.twitter.com/RLwQnf5YGd
— MrsG (@Marvellous_MrsG) August 22, 2023
महिला ने बताया कि रात में कोई महिला हवा में नहीं उड़ रही थी, बल्कि एक नाइटी हैंगर में सुखाने के लिए डाला हुआ था, जो रात के अंधेरे में काफी डरावनी लग रही थी. इसके साथ ही महिला ने कहा कि ऐसे कपड़े कौन सुखाता है यार. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यही कह रहे हैं कि सच में ऐसे कौन कपड़े सुखाता है. इसके साथ ही मजेदार अंदाज में चुटकी भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- कमजोर दिल वाले इसे बिल्कुल भी न देखें, दूसरे यूजर ने लिखा है- यह रात में डराने वाला भूत है.