Black Panther vs Leopard: जंगल का जीवन (Wild Life) हम इंसानों के जीवन से बेहद अलग होता है. जहां जंगल में रहने वाले शाकाहारी जानवर (Animals) पत्तियों और फलों को खाकर अपना पेट भरते हैं तो वहीं मांसाहारी जानवर अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों को शिकार बनाते हैं. इसके साथ ही कई बार दो विपरित स्वभाव वाले जानवरों के बीच दोस्ती भी देखने को मिलती है. इस तरह का नजारा देखने के लिए वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर बेताब रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अद्भुत तस्वीर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस तस्वीर में ब्लैक पैंथर (Black Panther) और तेंदुए (Leopard) को एक साथ दौड़ते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर यही लगता है जैसे कि इन दोनों में रेस लगी हो.
बताया जा रहा है कि इस अद्भुत तस्वीर को Shaaz Jung नाम के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया था, जो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ तेजी से खींच रही है. इस तस्वीर को 9 अगस्त को शेयर किया गया था. तस्वीर में तेंदुआ और ब्लैक पैंथर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Video: एक साथ दिखाई दिए ब्लैक पैंथर और तेंदुआ, दुर्लभ जानवर कैमरे में कैद, देखें वीडियो
देखें तस्वीर-
View this post on Instagram
तस्वीर में नजर आ रहे ब्लैक पैंथर को मेलानिस्टिक तेंदुआ कहा जाता है, जो दक्षिण भारत के घने जंगलों में पाया जाता है, जिसे आम भाषा में ब्लैक पैंथर के तौर पर जाना जाता है. इस प्रजाति के तेंदुए का शरीर पूरी तरह से काला या फिर गहरे रंग का होता है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- द फॉरेस्ट ऑफ ड्यूलटी. इस नजारे को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- क्या गजब का लम्हा कैप्चर किया है.