लखनऊ स्टेशन पर महिला यात्री की कॉन्स्टेबल विनीता कुमारी ने बचाई जान, Video Viral
pic credit: twitter

महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए गिर गई, जिसे ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी ने सुरक्षित बचा लिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ रेलवे स्टेशन की  है. मंगलवार सुबह लखनऊ से चलकर नई-दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 02419 गोमती एक्सप्रेस के चारबाग स्टेशन से प्रस्थान होते ही एक महिला यात्री ने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया. वहीं उस दौरान महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गई.

वहीं यह विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 23 फरवरी को रेल मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था. रेल मंत्रालय ने महिला कांस्टेबल विनीता कुमारी की प्रशंसा करते हुए वीडियो साझा किया और सभी यात्रियों को चेतावनी भी दी, साथ ही सबसे अनुरोध किया कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें.

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि, महिला  उनके पुरुष मित्र के साथ प्लेटफॉर्म पहुंचती है. वहीं आदमी जल्दी से चलती ट्रेन में चढ़ जाता है पर जब महिला ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करती है, तब वह जमीन पर फिसल जाती है और फिर ट्रेन के साथ घसीट जाती है. तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी विनीता कुमारी  की नजर उस लड़की पर पड़ती है जिसके बाद महिला कर्मचारी ने लड़की को बचा लिया.

ज्ञात हो कि, इससे पहले भी विनीता कुमारी ने इसी साल चार जनवरी को भी  एक महिला यात्री के जीवन की रक्षा की थी, जिसके लिए मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी द्वारा इस महिला कर्मचारी को पुरस्कृत किया जा चुका है.