VIDEO: घोंसले में घुसकर सांप ने किया पक्षी पर हमला तो उसके झुंड ने दिखाई एकता की ताकत, शिकारी को ऐसे सिखाया सबक
पक्षियों ने मिलकर सांप को सिखाया सबक (Photo Credits: X)

Viral Video: कई बार प्रकृति हमें ऐसा सबक सीखा जाती है, जिसे हम इंसान जानते हुए भी मानने को तैयार नहीं रहते हैं. भले ही इंसानों को सबसे समझदार प्राणी माना जाता है, लेकिन कई बार कुदरत पशु-पक्षियों के माध्यम से इंसानों को सबक देने का काम करती है. आपने सुना तो होगा ही कि एकता में गजब की ताकत होती है और उसका उदाहरण भी देखा होगा. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एकता की ताकत का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें खतरनाक सांप (Snake) एक घोंसले (Nest) में दाखिल होकर पक्षी पर हमला कर देता है, लेकिन तभी अपने साथी की मदद करने के लिए पक्षियों का पूरा झुंड इकट्ठा हो जाता है और सभी मिलकर नागराज को ऐसा सबक सिखाते हैं, जिसे वो कभी भूला नहीं पाएगा.

इस वीडियो को एक्स पर @shiv__balak नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- परिवार हो या समाज संगठित रहोगे तो आपको कोई नही हरा सकता. वीडियो में परिंदे न सिर्फ एकता की ताकत दिखा रहे हैं, बल्कि घोंसले पर हुए हमले का भी उन्होंने मिलकर मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने अपनी एकता की ताकत से बता दिया कि हमें छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. यह भी पढ़ें: चिड़िया के बच्चों को खाने के लिए घोंसले तक पहुंचा शिकारी सांप, ढाल बनी मां ने ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video)

पक्षियों ने एकजुट होकर शिकारी सांप को सिखाया सबक

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक शिकारी सांप पेड़ पर बने घोंसले में दाखिल हो जाता है. वो अंडों पर हमला करने वाला होता है, तभी घोंसले में मौजूद पक्षी उसका डटकर सामना करने लगता है. वहीं शिकारी सांप, पक्षी को कसकर दबोच लेता है, लेकिन तभी अपने साथी को मुसीबत में देखकर पक्षियों का पूरा झुंड वहां पहुंच जाता है और सभी एकजुट होकर न सिर्फ अपनी एकता की ताकत दिखाते हैं, बल्कि सांप को सबक भी सिखाते हैं. झुंड में से एक पक्षी सांप को अपने पंजों से पकड़कर उड़ता है और उसे जमीन पर गिरा देता है. इस तरह से सभी पक्षी एकता दिखाते हुए न सिर्फ अपने साथी की जान बचाते हैं, बल्कि उसके अंडों की भी रक्षा करते हैं.