Video: नदी में पानी पीने आया था कुत्ता, अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, उसके बाद जो हुआ...देखें वीडियो
मगरमच्छ (Photo Credits: Pixabay)

सोशल मीडिया जंगली जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर लोग एंजॉय करते हैं. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता चंबल नदी किनारे पानी पीने जा रहा है. लेकिन उसे क्या पता कि वो खुद मौत के मुंह में जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भरी गर्मी में एक कुत्ता नदी किनारे बढ़ रहा होता है, तभी पानी के नीचे एक मगरमच्छ घात लगाकर बैठा होता है, जैसे-जैसे कुत्ता आगे बढ़ता जाता है मगरमच्छ भी उसकी ओर बढ़ता जाता है और जैसे ही वो पानी पीने के लिए आगे बढ़ता है. मगरमच्छ उस पर झपट्टा मारता है और उसे अपने जबड़े में दबा लेता है. यह भी पढ़ें: मगरमच्छ के जबड़े से अपने बच्चे को बचाने के लिए ऐसे दौड़ी मां हिरणी, किया कुछ ऐसा..देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बहुत ही खतरनाक है. कुत्ते की जगह अगर कोई इंसान होता तो वो भी नहीं बचता. कुत्ते की बस एक ही आवाज निकलती है और खेल खत्म. मगरमच्छ उसे लेकर पानी की गहराई में चला जाता है खबरों के अनुसार यह वीडियो कोटा के पास रावतभाटा का बताया जा रहा है. इस वीडियो को एक यूट्यूब यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो 26 मई को पोस्ट किया गया है.

देखें वीडियो:

बता दें कि चंबल का प्राचीन नाम चरमवाती है. यह नदी मध्य प्रदेश के महू के समीप विंध्य पर्वत श्रेणी से निकलती है. यह नदी भारत में उत्तर तथा उत्तर-मध्य भाग में राजस्थान के कोटा धौलपुर, धार, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, भिंड, मुरैना आदि जिलों से होकर बहती है. इस पर कई बांध परियोजनाएं बनाई गई हैं.