Tigers Fight Viral Video: जब दो बाघों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, वायरल वीडियो में देखें क्या हुआ इसका अंजाम

सोशल मीडिया पर दो बाघों की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघ न सिर्फ एक-दूसरे का आमना-सामना करते हैं, बल्कि उनके बीच भयंकर लड़ाई भी होती है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान व परेशान हो जाएंगे. इसे भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

दो बाघों के बीच जबरदस्त लड़ाई (Photo Credits: Twitter)

Tigers Fight Viral Video: जंगल के अन्य जानवरों के साथ बाघों की लड़ाई के वीडियो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी बाघों को आपस में लड़ते हुए देखा है. जी हां, सोशल मीडिया पर दो बाघों की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघ न सिर्फ एक-दूसरे का आमना-सामना करते हैं, बल्कि उनके बीच भयंकर लड़ाई भी होती है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान व परेशान हो जाएंगे. इसे भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ प्रवीण कास्वां ने कैप्शन लिखा है- क्लैश ऑफ द टाइटन्स... केवल भारत से... सबसे अच्छी बात आप देखेंगे. वीडियो वॉट्सऐप के जरिए मिला है.

इस वीडियो को एक फॉरेस्ट रिजर्व में शूट किया गया है, जहां दो बाघ साथ में टहलते हैं और फिर देखते ही देखते दोनों के बीच भयंकर लड़ाई छिड़ जाती है. दोनों के बीच यह लड़ाई कुछ देर तक जारी रहती है और फिर उनमें से एक बाघ हार को स्वाकर करते हुए पीछे हट जाता है और जमीन पर गिर जाता है, जबकि दूसरा बाघ उससे दूर निकल जाता है. जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के एक समूह ने इस वीडियो को शूट किया है. यह भी पढ़ें: Angry Tiger Viral Video: जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के पास आकर गुस्से में दहाड़ने लगा बाघ, फिर जो हुआ… देखें हैरान करने वाला वीडियो

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 168.9K व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 2.2K रीट्वीट्स और 12K लाइक्स भी मिले हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे आश्चर्य है कि सफारी जीप भी पूरी तरह से दिख रहे हैं. अगर जंगली जानवरों ने उन पर हमला किया होता तो वो क्या करते? वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इस लड़ाई की सुंदरता तब है जब दूसरे ने हार मान ली और इस लड़ाई को जीतने वाले ने फिर से हमला नहीं किया. इंसानों को भी इन जंगली जानवरों से सीख लेने की जरूरत है.

Share Now

\