Chameleon Give Birth Viral Video: चाहे महिला हो या फिर कोई मादा जीव, जब वो अपने बच्चे को जन्म देती है तो वो लम्हा उसकी जिंदगी का सबसे खास लम्हा होता है. महिलाएं 9 महीने तक अपने गर्भ में पालने के बाद अपनी संतान को जन्म देती है, उसी तरह कई जानवर भी बच्चे को जन्म देते हैं, जबकि कुछ जीव अंडे देते हैं और अंडों से उनके बच्चे बाहर आते हैं. यहां सवाल यह है कि क्या आपने किसी मादा गिरगिट (Chameleon) को अपने बच्चे को जन्म देते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चे को जन्म देती मादा गिरगिट का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं.
दरअसल, गिरगिट की कई प्रजाति अंडे देती है तो कई प्रजाति अपने बच्चे को जन्म देने के लिए जानी जाती हैं. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ऐसे जन्म देती है गिरगिट... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Chameleon Viral Video: जन्म के तुरंत बाद कुछ इस तरह से पहली बार रंग बदलता दिखा नन्हा गिरगिट, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
This is how a Chameleon give birth!! pic.twitter.com/WPdgpvIzTz
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 26, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में गिरगिट को एक पेड़ की शाखा पर बैठा हुए देखा जा सकता है. इसके कुछ ही सेकेंड बाद मादा गिरगिट अपने बच्चे को जन्म देती है, जो शुरु में एक गेंद जैसा दिखाई देता है. गेंद जैसी गोल चीज धीरे-धीरे पेड़ की शाखा के नीचे एक पत्ते पर जा गिरती है और उससे गिरगिट का बच्चा निकलता है. गिरगिट का बच्चा जन्म के तुरंत बाद चलने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है.