महिला के चेहरे पर जीभ लपलपाते दो मुंहे सांप का वीडियो हुआ वायरल, दुर्लभ जीव को देख दंग रह जाएंगे आप (Watch Viral Video)
दो मुहंवाले सांप का वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जहरीले सांपों (Venomous Snakes) का एक दंश किसी भी इंसान का काम तमाम करने के लिए काफी है. जहरीले सांपों के जहर से बच पाना बेहद मुश्किल होता है, इसलिए लोग सांपों से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि कई लोग सांपों (Snakes) के साथ बिल्कुल दोस्ताना व्यवहार करते हैं और सांपों के साथ उनकी केमेस्ट्री देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर दो मुंहे सांप (Two Headed Snake) का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें यह दुर्लभ सांप (Rare Snake) महिला के चेहरे पर अपनी जीभ लपलपाता हुआ दिखाई दे रहा है. महिला भी बड़े आराम से उसे अपने चेहरे पर घुमाती हुई नजर आ रही है.

दो मुंहे सांप के साथ महिला की मस्ती के इस वीडियो को gabbynikolle नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम गैबी निकोल है और उसने अपने ही अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को देख लोग जहां हैरान नजर आ रहे हैं तो वहीं इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- ये आपके चेहेर पर क्यों है? जबकि कई लोगों ने कहा है कि उन्होंने कभी दोमुंहे सांप नहीं देखे हैं. यह भी पढ़ें: King Cobra Viral Video: जहरीले किंग कोबरा को किस कर रहा था शख्स, फिर नागराज ने पलटकर किया कुछ ऐसा कि...

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gabby 🐾 (@gabbynikolle)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गैबी अपने हाथ से दोमुंहे सांप को पकड़े हुए हैं और उन्हें इस सांप से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है. महिला मुस्कुराते हुए दोमुंहे सांप के साथ खेल रही है और सांप भी कभी महिला के चेहरे पर अपनी जीभ लपलपा रहा है तो कभी महिला के बालों से खेल रहा है. बताया जाता है कि गैबी फ्लोरिडा वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू की को-फाउंडर हैं. उन्हें जानवरों में काफी दिलचस्पी है और वो अपने काम से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.