Horse Fight Viral Video: दो घोड़ों के बीच की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल, उनकी फाइटिंग स्किल देख दंग रह जाएंगे आप
दो घोड़ों के बीच जबरदस्त लड़ाई (Photo Credits; Instagram)

Horse Fight Viral Video: इंसानों के बीच फाइट तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या आपने कुश्ती के पहलवानों की तरह जानवरों को लड़ते हुए देखा है? वैसे तो जानवरों की लड़ाई (Animals Fight) के कई वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर दो घोड़ों की लड़ाई (Horse Fight) का एक बेहद ही रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहलवानों की तरह न सिर्फ मैदान में लड़ रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे को जबरदस्त पटखनी भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. दो घोड़ों की कुश्ती का यह हैरतअंगेज वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके जबरदस्त फाइटिंग स्किल को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो देखने के बाद आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि ऐसी फाइट तो पहले कभी नहीं देखी. इस मजेदार वीडियो को nature27_12 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 4,089 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- बहुत ही अच्छी फाइटिंग स्किल ब्राउनी, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- ओह माई गॉड! मुझे नहीं पता था कि घोड़े ऐसा कर सकते हैं. फाइट का यह नजारा आमतौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ में देखने को मिलता है, जब एक पहलवान दूसरे पहलवान को उठाकर पटक देता है. यह भी पढ़ें: टीवी देखते समय स्क्रीन पर दिखी चिड़िया तो बिल्ली ने छलांग लगाकर किया अटैक, फिर जो हुआ... Viral Video देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो घोड़े एक मैदान में एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं. दोनों घोड़ों में एक काले रंग का है तो दूसरा भूरे रंग का. दोनों में से भूरे रंग का घोड़ा सड़क के किनारे खड़ा दिखाई देता है, तभी वहां पर काले रंग का घोड़ा आ जाता है और उसे लात मारने की कोशिश करता है. इससे पहले कि काला घोड़ा उसे लात मारता, भूरे रंग का घोड़ा सतर्क हो जाता है और वह भी अपने लात चलाने लगता है. इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई शुरू हो जाती है और भूरा घोड़ा किसी पहलवान की तरह काले घोड़े को उठाकर जमीन पर पटक देता है.