Snake Viral Video: दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में ज्यादातर सांप (Snake) अंडे देते हैं और उन अंडों से कुछ समय बाद नन्हे सांप बाहर निकलते हैं, लेकिन सांपों की चुनिंदा प्रजातियां ऐसी भी हैं, जो खुद जीवित बच्चे को जन्म देती हैं. आपने इससे पहले सोशल मीडिया पर अंडे से बाहर निकलते सांपों को देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर नन्हे सांप (Baby Snake) को जन्म देती नागिन (Serpent) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मादा सांप विकसित सांप को जन्म दे रही है. वीडियो में बच्चे को जन्म दे रही मादा सांप का रंग हरा है, जबकि जन्म लेने वाले नन्हे सांप का रंग ब्राउन दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को alexander Verbeek नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ज्यादातर सांप अंडे देकर प्रजनन करते हैं, लेकिन कुछ प्रजातियां जीवित बच्चों को जन्म देती हैं और विकास के किसी भी स्तर पर अंडे शामिल नहीं होते हैं. सांपों का एक तीसरा समूह अपने शरीर के अंदर बिना छिलके वाले अंडे विकसित करता है, जहां भ्रूण विकसित होते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शूटिंग के दौरान अमेरिकन सिंगर Maeta को सांप ने काटा, हादसे में बाल-बाल बची जान
देखें वीडियो-
🐍
Most snakes are oviparous; they reproduce by laying eggs. But some species give birth to live young and no eggs are involved at any stage of development. A third group of snakes develops non-shelled eggs inside their bodies, where the young develop.#nature 🎥 IG biltekpluss pic.twitter.com/X5yq4Y5BlD
— Alexander Verbeek 🌍 (@Alex_Verbeek) December 29, 2021
इस वीडियो के बारे में साइंस गर्ल नाम की एक यूजर ने बताया है कि ये एमेरैल्ड ट्री बोआ सांप है, जो दक्षिणी अमेरिका में भारी वर्षा वाले ऊंचे पेड़ों पर पाया जाता है. बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां से उसका कोई कनेक्शन नहीं रहता है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 7.7K व्यूज मिल चुके हैं और जीवित नन्हे सांप के जन्म लेने के इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.