Video: एयरफोर्स स्नाइपर की गन पर लिपटा कोबरा, इसके बाद भी बिना डरे हथियार पकड़े तैनात रहा जवान, देखें वीडियो
गन से लिपटा कोबरा (Photo: Twitter)

वायुसेना के एक स्नाइपर की अपने स्पॉटर के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इंडोनेशियाई वायु सेना के स्नाइपर की उनके स्पॉटर के साथ एक वीडियो रेडिट यूजर द्वारा साझा की गई है, जो वायरल हो गई है और चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में इंडोनेशियाई वायु सेना के एक स्नाइपर को अपने स्पॉटर के साथ तैनात देखा जा सकता है. इस दौरान एक किंग कोबरा को गन पर लिपटते हुए और रेंगते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद भी जवान टस से मस नहीं हुआ. एक यूजर ने Reddit पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि यह वीडियो इंडोनेशियाई एयरफोर्स का है और एक दूसरे ट्विटर यूजर ने कहा की यह भारतीय आर्मी का है. वही एक शख्स ने क्लेम किया है कि यह वीडियो मलेशियन आर्मी का है.

देखें पोस्ट:

देखें वीडियो:

मलेशियन आर्मी क्लेम: