सब्जीवाले ने महंगाई को लेकर पंजाबी भाषा में सुनाई कविता, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
सब्जीवाले ने महंगाई पर सुनाई कविता (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश में लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. सब्जियों (Vegetables) से लेकर हर जरूरत की चीजों की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के बजट (Budget) को बिगाड़ दिया है. महंगाई की मार से हर वर्ग के लोग खासा परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में कई लोग बढ़ती हुई महंगाई का अपने अंदाज में विरोध भी करते दिख रहे हैं. सब्जियों से लेकर खाद्य पदार्थों, तेल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होने से लोगों को खासा दिक्कतें हो रही हैं. बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एक सब्जीवाले (Vegetable Vendor) का वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में सब्जीवाला पंजाबी भाषा में महंगाई पर कविता सुनाता है और उसका व्यंग्यात्मक अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.

इस वीडियो को शबनम हाशमी नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि कविता सुनाने वाला व्यक्ति पंजाब से है. पंजाबी भाषा में महंगाई पर कविता सुनाकर सब्जीवाला लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. कविता में वो सब्जियों, रसोई गैस, तेल इत्यादि के बढ़ते दामों का जिक्र करता है. उसका व्यंग्यात्मक तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: Dance Viral Video: डांस या परेड! बारात में शख्स ने अजीबो-गरीब अंदाज में लगाए ठुमके, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कन्फ्यूज

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सब्जीवाला अपनी कविता में श्रीलंका के साथ भारत के हालात की तुलना करता है. वो कहता है- मैनू लगदा इंडिया सेकेंड लंका है. कविता में महंगाई का जिक्र करते हुए शख्स कहता है नींबू कहदी मैनू हाथ लगाई ना, मिर्चा बोले कुछ दिन मैनू खाई ना, तेल भी कहदी टंकी भरवाई ना, कहदी सिलेंडर मैनू आग लगाई ना...' सब्जीवाले की यह कविता लोगों को खूब पसंद आ रही है और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.