Dance Viral Video: डांस या परेड! बारात में शख्स ने अजीबो-गरीब अंदाज में लगाए ठुमके, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कन्फ्यूज
बारात में शख्स का यूनिक डांस (Photo Credits: Twitter)

Unique Dance Viral Video: भारतीय शादियों (Indian Wedding) में बैंड-बाजे की धुन पर लोग जमकर डांस करते हैं. शादियों (Weddings) का जलवा ही कुछ ऐसा होता है कि जब भी बैंड-बाजे की धुन लोगों के कानों तक पहुंचती है, वो अपने आप को रोक नहीं पाते हैं और थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. कई लोग जहां अपने डांस (Dance) से लोगों का मन मोह लेते हैं तो वहीं कई लोग अपने अजीबो-गरीब डांस मूव्स से हर किसी को हैरान कर देते हैं. इसी कड़ी में बारात में डांस करते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शख्स यूनिक डांस (Unique Dance) करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है. हालांकि उसके डांस मूव्स को देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे कि यह शख्स डांस कर रहा है या फिर परेड कर रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 368.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- काश!बारात में नाचने वाले सभी युवक, इसी प्रकार पुलिस ट्रेनिंग की एक्सरसाइज करें. तो स्वास्थ्य सुधरेगा और डिसीप्लिन्ड देखने को मिलेगा. दूसरे यूजर ने लिखा है- कोई बीच में सावधान बोल देता तो ये डांस रुक जाता. यह भी पढ़ें: संगीत समारोह में जिगरी दोस्तों का धमाल, सिर पर पल्लू ओढ़कर माधुरी दीक्षित के गाने पर किया धमाकेदार डांस (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बारात में एक शख्स पहुंचता है और वो भीड़ से दूर एक अलग कोने में डांस करता है. वो अजीबो-गरीब तरह का डांस करता है. डांस के दौरान वो कभी पीटी करता है तो कभी सैल्यूट मारता दिख रहा है. उसके डांस स्टेप्स इतने यूनिक है कि आप भी देखने के बाद कन्फ्यूज हो जाएंगे कि वो डांस कर रहा है या फिर परेड कर रहा है. उसके डांस स्टेप्स इतने फनी है कि आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.