
Vande Bharat Train Viral Video: देश की सबसे तेज और हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह तारीफ नहीं बल्कि शिकायत है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की छत से पानी टपकता हुआ साफ नजर आ रहा है. ये घटना दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में हुई, जहां छत से रिसते पानी ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं. वीडियो को 'एक्स' पर रणविजय सिंह नामक यूजर ने शेयर किया और व्यंग्य करते हुए लिखा, “अब वंदे भारत में झरने की सुविधा भी उपलब्ध है.”
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीटें भीग रही हैं और यात्री अपने सामान व कपड़े बचाते दिख रहे हैं.
ये भी पढें: VIDEO: दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट, BJP विधायक राजीव सिंह के करीबी पर आरोप
वंदे भारत ट्रेन वायरल वीडियो
अब वंदे भारत में यात्रियों के लिए झरने की सुविधा.
इस वर्ल्ड क्लास सुविधा का लाभ उठाकर आप नहाते हुए यात्रा कर सकते हैं.
ये सब 'उनके' ओजस्वी मार्गदर्शन में संभव हो सका है. बोलिए Thank You ..... pic.twitter.com/7yIw3iSwPc
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 24, 2025
मामले में रेलवे की सफाई
रेलवे ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि यह घटना पाइप्स में अस्थायी ब्लॉकेज के कारण हुई और इसे जल्द ही ठीक कर लिया गया. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब एक ट्रेन पर 115 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, तो फिर ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है?
लोगों ने रेलवे पर उठाए सवाल
लोगों का कहना है कि वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन से इस तरह की घटनाएं ना सिर्फ रेलवे की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि यात्रियों के भरोसे को भी तोड़ती हैं. यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे अब सिर्फ बुलेट स्पीड पर नहीं, बल्कि क्वालिटी मेंटेनेंस पर भी ध्यान देगा.