Valentine’s Day 2021: दुनिया भर के लवर्स (Lovers) आज अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. दरअसल, वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जाता है, जिसका इंतजार सभी कपल्स को पूरे साल रहता है. वैलेंटाइन डे पर प्यार का जिक्र न किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है? कहा जाता है कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता है और न ही प्यार कभी पुराना होता है, चाहे हम कितने ही बूढे क्यों न हो जाएं. सच्चे प्यार (True Love) का बेहतरीन उदाहरण पेश करने वाला एक प्यारा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति (old Couple) बर्फबारी के बीच एक-दूसरे के साथ प्यार भरे लम्हों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में एक बुजुर्ग कपल बर्फ पर एक-दूसरे के साथ मुस्कुराकर आनंद लेते हुए नजर आ रहा है. वैलेंटाइन डे पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि भले ही इंसान कितना ही बूढा क्यों न हो जाए, लेकिन सच्चा प्यार कभी पुराना नहीं होता है. वीडियो को ट्विटर यूजर @buitengebieden_ ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- दादाजी और दादी बर्फ में मस्ती कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2021 Wishes: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भेजें 'I Love You' वाले ये WhatsApp Stickers, HD Images, GIF Greetings और वॉलपेपर्स
देखें वीडियो-
Grandpa and grandma having fun in the snow.. pic.twitter.com/SXmMigunVE
— Buitengebieden (@buitengebieden_) February 12, 2021
वीडियो में बुजुर्ग महिला को बर्फ पर फिसलने वाले बोर्ड को समायोजित करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है, पति भी इस काम में महिला की मदद कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला हर बार कोशिश करती हैं, लेकिन अपना संतुलन खो देती हैं, जबकि इस दौरान उनके पति उन्हें स्थिर करने की कोशिश करते हैं. वह बर्फ के बिस्तर पर मजेदार अंदाज में फिसलती है और फिर दोनों खूब हंसते हैं. वैलेंटाइन डे पर इस वीडियो से अच्छा और भला क्या हो सकता है.