
Uttarakhand King Cobra Viral Video: उत्तराखंड से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में एक शख्स बेड पर आराम से लेटा हुआ है और उसके ऊपर से एक विशालकाय किंग कोबरा गुजर रहा है. हैरानी की बात ये है कि जब तक सांप उसके सिर के पास नहीं पहुंचता, तब तक वो शख्स मुस्कराता रहता है और बेहद शांत दिखाई देता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किंग कोबरा आदमी की छाती के पास से रेंगता हुआ धीरे-धीरे सिर की तरफ बढ़ता है. जैसे ही उसकी नजर सांप की आंखों से मिलती है, वो अचानक बिस्तर से कूद जाता है.
ये पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढें: उत्तराखंड: केदारनाथ में आपात स्थिति में उतारी गई ‘हेली एंबुलेंस’, तीन लोग बाल-बाल बचे
बेड पर लेटे शख्स के ऊपर से निकला कोबरा
View this post on Instagram
वीडियो के प्रामाणिकता की पुष्टि होना बाकी
हालांकि, अभी तक इस वीडियो की तारीख और इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह वीडियो बरसात के मौसम में सतर्क रहने की एक सख्त चेतावनी जरूर दे रहा है. मानसून के दौरान सांप और अन्य वन्य जीव अकसर इंसानी बस्तियों में शरण लेने पहुंच जाते हैं, जिससे ऐसे खतरनाक वाकये सामने आते हैं.
विशेषज्ञों की मानें तो किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है और इसकी एक बाइट जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में अगर कभी किसी को ऐसा अनुभव हो, तो तुरंत शांत रहकर बिना हरकत किए जान बचाना जरूरी होता है.
प्रकृति के के प्रति सावधानी बरतें
ये वीडियो एक तरफ जहां इंसान की बहादुरी दिखाता है, वहीं दूसरी तरफ हमें प्रकृति और उसके जीवों के प्रति सावधानी बरतने की भी सीख देता है.