VIDEO: 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाते हुए मांगी माफी, पाकिस्तान का समर्थन करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक

बरेली (उत्तर प्रदेश), 24 मई: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक "हिंदुस्तान जिंदाबाद" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है. बताया जा रहा है कि इन युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसके बाद बरेली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक यह घटना बरेली के बिथरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है. आरोपियों की पहचान इरफान और जावेद के रूप में हुई है, जो सैदपुर लश्करीगंज इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर विवादित और भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए थे. एक वीडियो में कहा गया था, "थाने में जितने पुलिस वाले नहीं होंगे, उतने मुखबिर मेरे मोहल्ले में हैं." वहीं दूसरे वीडियो में धमकी देते हुए लिखा गया था, "अभी सन्नाटा है, फिर शोर होगा... जो कुत्ते भौंक रहे हैं, उनकी ज़बान काट देंगे."

इन पोस्ट्स में पाकिस्तान के समर्थन की बातें भी कही गई थीं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका थी.

हिंदू संगठन से जुड़े व्यक्ति ने दी जानकारी 

एक व्यक्ति हिमांशु पटेल, जो एक हिंदू संगठन से जुड़े हैं, उन्होंने इन पोस्ट्स की शिकायत ट्विटर (अब X) के जरिए पुलिस से की. पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

माफी मांगते हुए लगाए नारे

गिरफ्तारी के बाद बरेली पुलिस ने एक वीडियो जारी किया जिसमें दोनों आरोपी इरफान और जावेद लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों माफी मांगते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने गलती से पोस्ट की थी और भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेंगे. इस दौरान वे बार-बार “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे भी लगाते नजर आ रहे हैं.

सिर्फ 32 सेकंड के इस वीडियो में दोनों ने करीब 20 बार ये नारे लगाए और कहा कि वे ताउम्र इस गलती को नहीं दोहराएंगे.

इस कार्रवाई से साफ है कि उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों को लेकर बेहद सख्त है. कोई भी ऐसा पोस्ट जो देश की एकता और शांति को नुकसान पहुंचा सकता है, उस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.