उत्तर प्रदेश: इस आदमी के शरीर का अंग है उल्टी दिशा में, साल 1643 में आया था ऐसा मामला
शरीर का अंग उल्टी दिशा में है ( फोटो क्रेडिट- wikimedia commons )

हमारे शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण होता है. इंसानी शरीर एक रहस्य है. दिमाग से लेकर पैरों तक हर अंग अलग ढंग से काम करता है. वैसे हर इंसान के शरीर का अंग एक जैसा होता है, जैसे लीवर, हार्ट, किडनी, और फेफड़ा होता है. ये सभी मानव शरीर में क्रमशः एक जैसे होते हैं. लेकिन आपने कभी सुना है किसी शख्स के अंदर का सभी अंग अलग दिशा में हो. मतलब जहां होना चाहिए वहां न होकर उसके विपरीत दिशा हो. यकीन नहीं हो रहा है ना. लेकिन इस खबर के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि ऐसा भी होता है. ऐसा हैरान कर देने वाला मामला साल 1643 में देखने को मिला था. उसके बाद एक बार फिर से ऐसा मामला भारत में नजर आया है.

मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना का है. जहां पर जमालुद्दीन नामक एक शख्स है. वैसे तो जमालुद्दीन को पहली बार देखने पर वह साधारण इंसान की तरह ही लगते हैं. लेकिन आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि जमालुद्दीन के शरीर के सभी अंग गलत ओर स्थित हैं. जमालुद्दीन का दिल दाईं ओर स्थित है, जबकि उनका लीवर और पित्ताशय बाईं ओर है. दरअसल यह मामला उस वक्त सामने आया जब जमालुद्दीन जमालुद्दीन ने पेट में दर्द होने की शिकायत की.

यह भी पढ़ें:- बालकनी में सेक्स कर रहा था कपल, इस वजह से हुई मौत.

दर्द के बाद जमालुद्दीन को गोरखपुर एक डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां पर उनकी एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख कर डॉक्टर भी हैरान रह गए. बेरियाट्रिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शशिकांत दीक्षित ने कहा, उनके पित्ताशय में हमें पथरी मिली थी. लेकिन अगर पित्ताशय बाईं ओर स्थित रहता है तो पत्थरों को बाहर निकालना काफी कठिन होता है. हमें उनकी सर्जरी करने के लिए तीन डायमेंशनल लेप्रोस्कोपिक मशीनों की सहायता लेनी पड़ी.

सर्जरी के बाद जमालुद्दीन का स्वास्थ्य अब सुधर रहा है. डॉ. दीक्षित ने कहा कि उन्होंने पहला ऐसा मामला देखा है, जिसमें किसी के शरीर के सारे अंग गलत ओर स्थित हैं. ऐसे मामलों में लोगों का इलाज करना मुश्किल हो जाता है, वो भी तब, जब उन्हें सर्जरी की आवश्यकता होती है.