भोपाल: आदर्श बहू की चाहत सभी को होती है. ऐसी चाह रखने वाले लोग अब कॉलेज में भी इस संदर्भ में तलाश कर सकते हैं. जी हां अब कॉलेज आपको आदर्श बहू की डिग्री के साथ लड़की देगा. लड़कियों को अब पढ़ाई की डिग्री के अलावा आदर्श बहू की डिग्री भी मिलेगी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में एक नया कोर्स शुरू होने जा रहा है. इस कोर्स में लड़कियों को आदर्श बहू बनना सिखाया जाएगा. तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स अगले सत्र से शुरू होगा. यूनिवर्सिटी का मानना है कि यह कोर्स महिला सशक्तिकरण की दिशा में अगला कदम है.
आश्चर्य की बात यह है कि यह वही यूनिवर्सिटी है जो यह तय नहीं कर पा रही कि उसके बीसीए के छात्रों की परीक्षा हिंदी में होगी या अंग्रेजी में.
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डीसी गुप्ता ने इस कोर्स का उद्देश्य बताते हुए कहा, 'इसका मकसद लड़कियों को जागरूक करना है जिससे वे नए माहौल में आसानी से ढल सकें.' प्रोफेसर गुप्ता ने कहा, 'एक विश्वविद्यालय के तौर पर हमारी समाज के प्रति भी कुछ जिम्मेदारियां हैं. हमारा मकसद ऐसी दुल्हनें तैयार करना है जो परिवारों को जोड़कर रखें.' यह भी पढ़ें- यहां पर दूसरे की पत्नी को चुराकर मर्द करते हैं शादी!
यूनिवर्सिटी के अनुसार तीन महीने की इस ट्रेनिंग में आत्मविश्वास, पारस्परिक कौशल, समस्या को सुलझाने के कौशल, तनाव संभालने के गुण के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी, फैशन के बारे में ज्ञान के अलावा मैरिज स्किल्स और सामाजिकता के भी गुण सिखाए जाएंगे.
इसके लिए जल्द ही विभाग में छात्राओं के चयन को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो इस शॉर्ट टर्म कोर्स के पहले बैच में 30 छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा. अभी इस कोर्स की न्यूनतम योग्यता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.