अनोखी शादी! मंडप में जब दुल्हन ने अपने दूल्हे को पहनाया मंगलसूत्र, समारोह में शामिल लोगों के उड़े होश (See Viral Pics)
दुल्हन ने दूल्हे को पहनाया मंगलसूत्र (Photo Credits: Facebook)

Unique Wedding! भारतीय शादियों (Indian Weddings) में आमतौर पर दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन (Bride) को मंगलसूत्र (Mangalsutra) पहनाता है, जिसके बाद वो पति-पत्नी बनकर अपने वैवाहिक जीवन (Married Life) की शुरुआत करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी शादी में दुल्हन को अपने दूल्हे को मंगलसूत्र पहनाते हुए देखा है. भले ही आपको यह सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन एक ऐसी ही अनोखी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां दुल्हन अपने दूल्हे को मंगलसूत्र पहनाती नजर आई. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) से बात करते हुए दूल्हे शार्दुल ने कहा कि फेरे के बाद जब उनकी दुल्हन तनुजा और उन्होंने एक-दूसरे को मंगलसूत्र पहनाया, तो मैं बहुत खुश था. हालांकि इस फैसले के लिए कपल को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.

बताया जाता है कि शार्दुल और तनुजा की मुलाकात कॉलेज में हुई थी और दोनों की लव स्टोरी ग्रेजुएट होने के चार साल बाद शुरु हुई थी. एक साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपने परिवार वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया. हालांकि सितंबर 2020 में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर जब धीमी पड़ गई तो उन्होंने शादी की योजना बनाना शुरु कर दिया.

देखें तस्वीर-

देखें पोस्ट-

हालांकि शार्दुल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया कि शादी की प्लानिंग के दौरान ही उन्होंने तनुजा से कहा कि सिर्फ लड़की को ही क्यों मंगलसूत्र पहनना पड़ता है, जबकि पति-पत्नी दोनों एक समान हैं, इसलिए उन्होंने ऐलान किया कि वो भी शादी के दिन अपनी दुल्हन के साथ मंगलसूत्र पहनेंगे. उनका यह फैसला सुनकर उनके माता-पिता और रिश्तेदार काफी हैरान हो गए, जिसके बाद शार्दुल ने कहा कि उनके लिए मंगलसूत्र पहनना समानता का प्रतिनिधित्व करता है.

देखें तस्वीर-

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को देखकर लोगों ने उन्हें मंगलसूत्र पहनने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. कपल का कहना है कि शुरुआत में काफी दिक्कतें हुईं, लेकिन अब शादी के चार महीने हो गए हैं और अब हमें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.