Viral Pic: अधिकांश लोग जमकर पढ़ाई-लिखाई और कोई प्रोफेशनल डिग्री हासिल करते हैं, ताकि उन्हें एक अच्छी नौकरी (Job) मिल सके. वैसे भी कहा जाता है कि अच्छी नौकरी पाने के लिए आपका पढ़ा-लिखा और आपके पास किसी विशेष डिग्री का होना जरूरी होता है, क्योंकि नौकरी आपको आपके टैलेंट और एजुकेशन के आधार पर ही मिलती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जॉब का एक अनोखा विज्ञापन (Unique Job Advertisement) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें न तो ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरूरत है और न ही किसी डिग्री की. इस जॉब के लिए व्यक्ति के भीतर केवल दो विशेषताएं होनी चाहिए. पहली आपका आलसी होना और दूसरा आपका दुखी होना. अगर आपके भीतर ये दोनों क्वालिटी है तो आप इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
नौकरी के विज्ञापन की यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों को यह जॉब भी काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें न तो किसी खास टैलेंट की जरूरत है और न ही किसी खास अनुभव की. तस्वीर को देखकर लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं तो इसी जॉब के लिए बना हूं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इसके लिए कहां आना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: हरयाणवी सिंगर प्रांजल दाहिया ने हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
देखें फोटो-
— No Context Brits (@NoContextBrits) June 28, 2022
नौकरी वाले इस विज्ञापन को एक दुकान के बाहर लगाया गया है, जिसमें विस्तार से बताया गया है कि उन्हें किस तरह के शख्स की तलाश है. इस विज्ञापन में सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है- स्टाफ की जरूरत है, इसके बाद नीचे लिखा है कि उन्हें किस तरह का कैंडिडेट चाहिए. इसमें लिखा गया है कि कैंडिडेट आलसी और दुखी होना चाहिए, ताकि वो यहां पहले से काम कर रहे स्टाफ के साथ घुल-मिल सके. अपना रेज्यूम लेकर यहां आएं और आने से पहले नहा लें. बस इतना ही.