Russia-Ukraine War: यूक्रेन की महिला सांसद ने रूस के खिलाफ उठाए हथियार, देश के लिए कुर्बान होने निकल पड़ी कीरा रूडिक

यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक (Kira Rudik) ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में कीरा रूडिकबंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.

यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक (Photo Credit : Twitter)

Russia-Ukraine War, 26 फरवरी: रूस लगातार यूक्रेन में बमबारी कर रहा है. वहीं यूक्रेन ने भी दावा किया कि उसने रूसी सेना के कई जवानों को मार गिराया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अपने देश के नागरिकों से हथियार उठाने की अपील की है. Russia-Ukraine War: बेलारूस के हैकर्स हमारे रक्षा बलों के ईमेल को निशाना बना रहे: यूक्रेन

इसी बीच यूक्रेन में कई नेताओं ने भी रूस से मुकाबले के लिए हथियार उठा लिए हैं. यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक (Kira Rudik) ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो में कीरा रूडिकबंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा "मैं कलाश्निकोव राइफल को चलाना जानती हूं. ये मेरे दिमाग में पहले कभी नहीं आया था. यूक्रेन के पुरुषों की तरह ही हमारी महिलाएं भी देश की मिट्टी की रक्षा करेंगी." कीरा अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की कंपनी रिंग की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भी रह चुकी हैं. रिंग कंपनी स्मार्ट होम और घर की सिक्योरिटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट को तैयार करती है.

उन्होंने कहा कि मुझे भी काफी दुख के साथ ऐसा करना पड़ रहा है. अगर युद्ध शुरू नहीं होता तो मैं ये कभी नहीं करती. धमाकों की आवाज से एक दिन अचानक सुबह 5 बजे हमारी नींद खुलती है और पता चलता है कि पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है.

रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार हमले कर रही है. रुक-रुक कर धमाके की तेज आवाजे सुनी जा रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने खुद रक्षा की जिम्मदारी संभाल ली है.  यूक्रेन की सेना का कहना है कि उन्होंने कई हमलों का मुकाबला किया है. सेना ने शनिवार तड़के एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि सेना की एक इकाई शहर की एक प्रमुख सड़क पर अपने अड्डे के पास रूसी सेना को खदेड़ने में कामयाब रही.

एक नए वीडियो में, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, "हम अपने हथियार नहीं डालेंगे. हम अपने राज्य की रक्षा करेंगे." इस लड़ाई में अब तक 198 यूक्रेनी नागरिक मारे गए है, जबकि सैकड़ों जख्मी है. वहीं, रूस से लड़ने में यूक्रेन की मदद के लिए नीदरलैंड आगे आया है और वह 200 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल भेज रहा है

Share Now

\