Uganda: 12 पत्नियों, 102 बच्चों और 568 पोते वाले किसान ने अब जाकर किया फैमिली को बढ़ने से रोकने का फैसला, जानें वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

युगांडा के एक किसान (Ugandan Farmer) ने अब अपनी फैमिली को और न बढ़ाने का फैसला किया है. इस किसान (Farmer) की 12 पत्नियां, 102 बच्चे और 568 पोते-पोतियां हैं. परिवार को इतना बढ़ाने के बाद अब जाकर किसान ने आखिरकार अपने परिवार को बढ़ाना बंद करने का फैसला किया है. 67 वर्षीय मूसा हसाह्या (Musa Hasahya) ने अब अपनी पत्नियों से गर्भनिरोधक (Contraception) का उपयोग करने के लिए कहा है, ताकि वो खाने के लिए खाना खरीद सकें. किसान की मानें तो जीवन यापन की बढ़ती लागत के कारण उनकी आय पिछले कुछ सालों में कम और कम होती गई है, जबकि उनका परिवार बड़ा और बड़ा ही होता गया है.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, किसान का कहना है कि एक पुरुष एक महिला से कैसे संतुष्ट हो सकता है, इसलिए उन्होंने एक के बाद एक कई महिलाओं से शादी की. श्री हसाह्या और उनका परिवार युगांडा के लुसाका में रहता है, जहां बहुविवाह कानूनी है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बेटी को आया एंग्जायटी अटैक, लड़की को शांत करने के लिए मां ने अपनाया अनोखा तरीका, देखें वीडियो

किसान का कहना है कि उनकी सभी पत्नियां एक ही घर में रहती हैं, ताकि वह उन पर 'निगरानी' कर सके और उन्हें दूसरे पुरुषों के साथ भागने से रोक सके. उनकी सबसे छोटी पत्नी जुलाइका 11 बच्चों की मां हैं. उनकी सबसे छोटी पत्नी का कहना है कि उनके और बच्चे नहीं हो रहे हैं, उन्होंने खराब वित्तीय स्थिति देखी है और अब वो जन्म नियंत्रण की गोली ले रही हैं.

गौरतलब है कि हसाहा के लगभग एक तिहाई बच्चों की उम्र छह से 51 वर्ष के बीच है, जो उनके साथ उनके खेत में रहते हैं. उनकी सबसे बड़ी संतान उनकी सबसे छोटी पत्नी से 21 साल बड़ी है.