छत पर बिल्ली मौसी को अकेले देख परेशान करने लगे दो शरारती बंदर, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
बिल्ली को परेशान करते बंदर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों से जुड़े दिलचस्प और रोमांचक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. जानवरों की लड़ाई झगड़े वाले वीडियो लोगों हैरान भी करते हैं और कई बार ऐसे नजारे देखकर चेहरे पर मुस्कान भी आ जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो बंदर (Monkey) छत पर बिल्ली (Cat) को अकेले देखकर उसे परेशान करने लगते हैं. दोनों मिलकर बिल्ली को डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिल्ली मौसी उनसे डरने के बजाय उनके साथ कुछ ऐसा करती है कि दोनों बंदर वहां से पतली गली नापते नजर आए.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर akilrajput6 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- बंदरों का भागना तो देखो भाई तय ही था, क्योंकि शेर की मौसी को गुस्सा आ गया था. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अगर ध्यान से देखोगे तो समझ आएगा कि नीचे बैठे लोग बंदर पर पत्थर चला रहे हैं. यह भी पढ़ें: अजीबो-गरीब हरकतें करके बंदर को उसी के अंदाज में चिढ़ाने लगा शख्स, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप

बिल्ली मौसी को परेशान करने लगे दो बंदर 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aakil Rajput (@akilrajput6)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली गेट पर चढ़ी हुई है, जहां अचानक से दो बंदर पहुंच जाते हैं. छत पर बिल्ली को अकेले देखकर दोनों बंदरों को शरारत सूझती है और दोनों मजे लेने के लिए उसे परेशान करने लगते हैं. पहले तो बिल्ली कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है, लेकिन जब बंदर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तब दोनों बंदरों को घूरते हुए बिल्ली एकदम से अटैकिंग मोड़ में आ जाती है. बिल्ली मौसी के आक्रामक अंदाज को देख बंदर घबरा जाते हैं और वहां से तुरंत भाग जाते हैं.