ठंडे पानी में फंसे कंगारू की मदद के लिए पहुंचे दो शख्स, झील से ऐसे किया जानवर को रेस्क्यू (Watch Viral Video)
कंगारू को किया गया रेस्क्यू (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों (Wild Animals) का जीवन इंसानों के जीवन से बिल्कुल अलग होता है, लेकिन एनिमल लवर्स (Animal Lovers) अक्सर उनसे जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा करने में खासा दिलचस्पी रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर जानवरों के दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच कंगारू (Kangaroo) का एक रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. दरअसल, सामने आए वीडियो में एक कंगारू झील के ठंडे पानी में फंस जाता है और काफी कोशिश करने के बाद भी जब वो पानी से बाहर नहीं निकल पाता है तो दो लोग मसीहा बनकर उसकी जान बचाने के लिए पानी में उतर जाते हैं.

कंगारू के वीडियो को @JulianBAbbott नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा का है. जहां तापमान -2 डिग्री होने के कारण झील का पानी बेहद ठंडा हो चुका था और इस ठंडे पानी में कंगारू फंस गया. कंगारू को फंसा देख दो लोग उसकी मदद के लिए पहुंचते हैं और उसे रेस्क्यू करते हैं. यह भी पढ़ें: कुत्ते को बचाने के लिए शख्स ने कंगारू से ले लिया पंगा, दोनों ने किए दो-दो हाथ फिर… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 415.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 1,635 लोगों ने रीट्वीट और 9,104 लोगों ने लाइक किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग अपने कंधे पर उठाकर कंगारू को पानी से बाहर लाते हैं. वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- सच में मदद करने वाले अपने फायदा-नुकसान नहीं देखते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- मेरे ख्याल से असली इंसानियत यही होती है.