एक ही 'ब्वॉयफ्रेंड' के लिए लोकल ट्रेन में 2 लड़कियां करती थी ये शर्मनाक काम
पुलिस ने दोनों लड़कियों को अरेस्ट कर लिया है (Photo: Youtube)

मुंबई: कहते है प्यार दीवाना होता है. अपने प्यार के लिए लोग अपराध करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई में जहां दो लड़कियों ने अपने प्रेमी के लिए 38 मोबाइल फोन चोरी किए. अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार दोनों लड़कियों ने एक ही लड़के के लिए फोन चुराए. इस वारदात को उन्होंने पश्चिमी रेलवे की लोकल ट्रेनों में अंजाम दिया. लड़कियों ने चोरी की यह वारदातें पिछले दो महीने के दौरान अंजाम दीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ट्विंकल सोनी (20) और टिनल परमार (19) चोरी के फोन के पैसे को ऋषि सिंह पर खर्च करती थीं जिसे वे कथित तौर पर प्यार करती थी. इस मामले में रेलवे पुलिस ने राहुल राजपुरोहित को भी गिरफ्तार किया है जो उनसे चोरी के फोन खरीदता था.

बता दें कि पुलिस को लगातार बोरीवली और सान्ताक्रुज़ के बीच लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे से मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. 30 मई को महिला पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में ट्रेन में चढ़े और उन्होंने ट्विंकल सोनी को रंगे हाथो पकड़ा. ट्विंकल ने फिर टिनल की जानकारी दी. पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया. दोनों ने बताया कि वह फोन को शाम को ऋषि सिंह को देते थे जो उसे बेचने में उनकी मदद करता था.

ट्विंकल ने बताया कि वह आर्किटेक्चर की पढाई कर रही थी वहीं टिनल डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी. पुलिस को ट्विंकल के बैग से 9 मोबाइल फोन मिले. पुलिस ने आरोपियों से 30 के करीब मोबाइल फोन बरामद किए. आरोपियों को 8 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.