बल्लेबाज- पीएम मोदी, गेंदबाज-इमरान और अंपायर-ट्रम्प: अब देखे ट्विटर पर वायरल हो रहा ये मजेदार वीडियो
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits-IANS)

ट्विटर पर क्रिकेट गेम का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. वैसे यह वीडियो तो है क्रिकेट का लेकिन यूजर्स इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistani Prime Minister Imran Khan) से जोड़कर शेयर कर रहे है. इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोग कमेंट और इसे शेयर भी कर रहे है. इस वीडियो में ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी (PM Modi) को बल्लेबाज बनाया है, इमरान खान (Imran Khan) को गेंदबाज और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को विकेटकीपर बनाया है.

इस वीडियो में आप देखेंगे तो पता चलेगा कि एक क्रिकेट मैच में गेंदबाज, बल्लेबाज को गेंद डालता लेकिन वो गेंद बल्लेबाज के बैट से नहीं लगती और मिस हो जाती है और क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ पड़ते है. इस दौरान विकेटकीपर स्टंप पर डायरेक्ट हिट गेंद मारने की बजाय गेंदबाज को मार देता है. यह भी पढ़े-डोनाल्ड ट्रंप के सामने पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा-भारत और PAK के सभी मुद्दे द्विपक्षीय, किसी तीसरे की जरूरत नहीं

दरअसल इस वीडियो को पीएम मोदी (PM Modi), इमरान खान (Imran Khan) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से इसलिए जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की थी. जिसके बाद ट्रंप ने कश्मीर (Kashmir Issue) पर मध्यस्थता की पेशकश की थी. जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था.

वही सोमवार को फ्रांस में जी-7 समिट में पीएम मोदी (PM Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात की.दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को कश्मीर मसले पर बड़ा झटका दिया. पाकिस्तान को उम्मीद थी कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कश्मीर मुद्दे एक बार मध्यस्थता की बातचीत करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.