70वें गणतंत्र दिवस पर गूगल ने डूडल के जरिए दिखाई भारतीय संस्कृति की झलक
गूगल डूडल (Photo Credit: Google)

देश में आज 70वें गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है. जी हां देश में आज धूमधाम से 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. देश के गणतंत्र दिवस के सम्मान में आज 26 जनवरी को गूगल ने भी डूडल बनाकर सम्मान दिया है. गूगल (Google)ने इस डूडल (Doodle)को बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया है. रंग-बिरंगे डूडल में राष्ट्रपति भवन के सामने राजपथ पर भारतीय विरासत और संस्कृति को झांकी के रूप में दर्शाया गया है.

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज राजधानी दिल्ली स्थित राजपथ पर देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलेंगी. सेना के जवानों की टुकड़ियां दम-खम का प्रदर्शन करेंगी. ये इस समारोह का खास आकर्षण होता है. इस मौके पर राष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल सेना की सलामी लेते हैं. देशभर के स्कूलों से आए बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होता है.

यह भी पढ़ें- गूगल ने दिया शेक दीन मोहम्मद को डूडल सलाम, यूरोप में चंपी की शुरुआत करने वाले थे पहले भारतीय

बता दें कि गूगल इंडिया ने डूडल को ट्विटर पेज पर भी पोस्ट करते हुए लिखा है, 'पहला रिपब्लिक डे परेड राजपथ पर पर 1955 में हुआ था. हम भारतीय संविधान के 70वें साल का जश्न गूगल डूडल के साथ मना रहे हैं.'

इन सबके बीच जिस पर सबकी नजर होगी वह होंगे हमारे गणतंत्र के पर्व के अतिथि. इस बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मातामेला सिरिल रामाफोसा गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन हमारे अतिथि हैं.