
भारत के महान योद्धा टीपू सुल्तान का जन्म 10 नवम्बर 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली (यूसुफ़ाबाद) में हुआ था. टीपू सुल्तान का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था. उनके पिता का नाम हैदर अली और माता का नाम फ़क़रुन्निसा था. टीपू सुल्तान के पिता हैदर अली मैसूर साम्राज्य के सैनापति थे जो अपनी ताकत से 1761 में मैसूर साम्राज्य के शासक बने. टीपू को मैसूर के शेर के रूप में जाना जाता है. योग्य शासक के अलावा टीपू एक विद्वान, कुशल योग्य सैनापति और कवि भी थे. टीपू सुल्तान अपने पिता हैदर अली के मृत्यु के पश्चात 1782 में मैसूर की गद्दी पर बैठे थे.
मिसाइल मैन:
महान योद्धा टीपू सुल्तान ने अपने शासन कल में एक ऐसा प्रयोग किया, जो उन्हें इतिहास में मजबूत स्थान देता है. टीपू सुल्तान ने युद्ध के दौरान छोटे-छोटे रॉकेट का इस्तेमाल किया था. दुनिया में वो अपनी तरह का पहला प्रयोग था इसलिए उन्हें दुनिया का पहला मिसाइल मैन भी कहा जाता है. यह भी पढ़ें- बिजनेस