Faizal Siddiqui TikTok Controversy: टिकटॉक (TikTok) सेंसेशन फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) के एसिड अटैक (Acid Attack) को बढ़ावा देने वाले वीडियो पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, वीडियो में फैजल सिद्दीकी ने एसिड अटैक का महिमामंडन किया था, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए और उनके अकाउंट को बैन (TikTok Account Ban) कर दिया गया. विवादित वीडियो को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच बुधवार को टिकटॉक इंडिया (TikTok India) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. टिकटॉक इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टिकटॉक यूजर्स (TikTok Users) कंपनी की नीतियों का पालन करेंगे. कंपनी ने कहा कि सेवा की शर्ते और सामुदायिक दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से रेखांकित करते हैं कि क्या स्वीकार्य है और क्या स्वीकार्य नहीं है.
टिकटॉक इंडिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण की पेशकश करना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारा मानना है कि लोग खुलकर अपने आप को रचनात्मक तरीके से व्यक्त कर सकें, इसके लिए उनका सहज और सुरक्षित महसूस करना आवश्यक है. हम अपने मंच पर भ्रामक कंटेट और खातों को बढ़ावा नहीं देते हैं. हमारा लक्ष्य प्रामाणिक बातचीत के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना है. कंपनी ने यह भी कहा कि हमारी नीतियो का उल्लंघन करने वाले कंटेंट के खिलाफ हमने कार्रवाई की थी. यह भी पढ़ें: Faizal Siddiqui TikTok Controversy: टिकटोक एप होगा बंद? फैजल सिद्दीकी के वीडियो से मचा बवाल
टिकटॉक इंडिया का स्पष्टीकरण
TikTok is a platform that celebrates creativity & expression. We aim to create a positive in-app environment that brings people and communities together and request all our users to respect this intent. Read our Community Guidelines for more info: https://t.co/dI8keEdBSF pic.twitter.com/dgD4BzekvY
— TikTok India (@TikTok_IN) May 19, 2020
बुधवार को टिकटॉक ने उस वीडियो पर आलोचना का सामना करने के बाद सिद्दीकी के खाते को बंद कर दिया, जिसमें उन्हें महिलाओं पर एसिड हमले की महिमा का गुणगान करते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले को संज्ञान में लिया. आयोग ने टिकटॉक इंडिया के अधिकारियों और डीजीपी महाराष्ट्र (DGP Maharashtra) को भी पत्र लिखकर सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई करने और उसके टिकटॉक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. यह भी पढ़ें: TikTok vs YouTube: टिकटॉक की रेटिंग धड़ाम, गूगल प्ले स्टोर में 4.0 से पहुंची 2.0 पर, #BANTIKTOK भी हो रहा ट्रेंड
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Aggarwal) ने सिद्दीकी की आलोचना करने के लिए इंस्टाग्राम का भी सहारा लिया. लक्ष्मी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हम एसिड अटैक, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. इस गतिविधि को अपराध को बढ़ावा देना कहा जाता है. ऐसे व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे अकाउंट और वीडियो पर प्रतिबंध लगाना महत्वपूर्ण है. वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajindar Pal Singh Bagga) ने एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) से टिकटॉक स्टार के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया.