TikTok vs YouTube: टिकटॉक की रेटिंग धड़ाम, गूगल प्ले स्टोर में 4.0 से पहुंची 2.0 पर, #BANTIKTOK भी हो रहा ट्रेंड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: @Dr_Sarcasm_999/ @SaiVadlakonda1/ Twitter)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में चौथी बार लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान लोगों से एक बार फिर अपील की गई है की घरों में रहें और सुरक्षित रहें. देश में लॉकडाउन के दौरान जहां सब कुछ ठप्प पड़ा हैं, वहीं चीनी ऐप टिक टॉक (Tik Tok App) पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर देश के युवा वर्ग तक नजर आ रहे हैं. इसी बीच टिक टॉक यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां चीनी ऐप टिक टॉक का इस्तमाल जितनी तेजी से बढ़ा था अब उतनी ही जितनी तेजी से नीचे जा रहा है.

दरअसल टिक टॉक ऐप की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर काफी घट गई है. बता दें कि इस ऐप का गूगल प्ले स्टोर पर पहले रेटिंग 4.0 था, लेकिन अचानक इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 2.0 हो गई है. खबरों की मानें तो गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक के घट रहें रेटिंग का कारण इन इन दिनों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहें BanTikToklnlndia हैशटैग है.

यह भी पढ़ें- महिला आयोग ने टिक टॉक से महिला विरोधी हिंसा संबंधी वीडियो हटाने को कहा

बता दें कि हाल ही में टिक टॉक यूजर्स फैजल सिद्दिकी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो के जरिए उन पर आरोप लगा है कि वह 'एसिड अटैक' को ग्लोरिफाई कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के पश्चात् राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने इनके खिलाफ टिकटॉक इंडिया और महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर कारवाई करने की मांग की थी. इसके अलावा देश में टिकटॉक ऐप को बैन करने की भी मांग उठ रही है.

इस घटना के अलावा हाल ही में टिकटॉक यूजर्स आमिर सिद्दिकी ने एक वीडियो में कहा था कि टिकटॉक का कॉन्टेंट यूट्यूब वीडियो से ज्यादा अच्छा और इंटरटेनिंग होता है. सिद्दिकी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद से यूट्यूबर्स द्वारा लगातार उनकी आलोचना की जा रही है.